नैनो की सफलता से इफको और देश ऊंचाई पर पहुंचेगा।जो विरोध करें देश विरोधी है।

नैनो से पर्यावरण जल वायु और  मिट्टी सुरक्षित रहेगी। अवस्थी।

नैनो की सफलता से इफको और देश ऊंचाई पर पहुंचेगा।जो विरोध करें देश विरोधी है।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
इफको के नि वर्तमान प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने अपने भव्य विदाई समारोह में बहुत ही जोरदार तरीके से नैनो की पैरवी करते हुए फिर एक बार कहा की  यदि नैनो  असफल हुआ तो इफको और देश  और किसानों का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा। केमिकल उर्वरक चाहे डएपी  हो या   उरिया यह न केवल जमीन को गुणवत्ता को समाप्त कर रही है बल्कि देश की आबादी को कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित करने में मदद कर रही हैं।
 
 उन्होंने कहा कि इफको ने 5 वर्ष की कठिन मेहनत के बाद इस उत्पादन को बाजार में ले आई है उन्होंनेदावा क यह उत्पाद न केवल स्वदेशी है बल्कि प्रदूषण मुक्त वायु प्रदूषण मुक्त हवा प्रदूषण और जल प्रदूषण मुक्त भी करेगा इसके उपयोगसे केवल  किशान के उत्पादन में वृद्धि होगी उनकी जमीन और  भी सुरक्षित रहेगी उन्होंने क दावा किया  यह उत्पाद किसी व्यक्ति विशेष के कारण से नहीं है बल्कि इसमें  5 वर्ष से वैज्ञानिक रिसर्च और फसल पर  प्रूफ होने के बाद  किसानों के बीच में लॉन्च किया गया ।
 
उन्होंने चेताया की ध्यान रखिए इफको का भविष्य नैनो के उत्पाद परहै और देश कै किसानों का भविष्य भी। यदि आप निराशहो गए तो इफको जिस ऊंचाई पर है उसके आगे जाना कठिनह जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel