मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने किया पीएचसी महराजगंज तराई का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने किया पीएचसी महराजगंज तराई का निरीक्षण

बलरामपुर
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, अभिलेख , साफ-सफाई और स्टाफ की उपस्थिति की गहनता से समीक्षा की। निरीक्षण के समय तक ओपीडी में कुल 72 मरीजों का उपचार किया गया था, 19 पैथोलॉजी जांच किया गया था, आईपीडी में कुल चार मरीज भर्ती थे । निरीक्षण में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
 
सीएमओ ने उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि मरीजों को बेहतर और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजों का हालचाल जाना और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर फीडबैक भी लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर में उपलब्ध दवाओं की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला एवं साफ-सफाई की स्थिति को संतोषजनक बताया, लेकिन कुछ रजिस्टरों के रख-रखाव में सुधार के निर्देश दिए।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है और स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने में कोई कोताही न हो। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ बाल मुकुंद मौर्या,डीएमओ राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डॉ श्याम जी श्रीवास्तव,हिमांशु वर्मा आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel