जिलाधिकारी ने दिये 418.00 मै० टन इफको यूरिया उर्वरक आवंटन करने व 215.375 मै० टन यूरिया उर्वरक पी०सी०एफ० बफर में रक्षित करने के निर्देश

समितियों से प्राप्त आर टी जी एस के क्रम में यूरिया आपूर्ति कराने के निर्देश

जिलाधिकारी  ने  दिये 418.00 मै० टन इफको यूरिया उर्वरक आवंटन करने व 215.375 मै० टन यूरिया उर्वरक पी०सी०एफ० बफर में रक्षित करने के  निर्देश

जिलाधिकारी ने दिये समितिवार यूरिया उर्वरक प्रेषण की सूची सहायक आयुक्त को उपलब्ध कराने के निर्देश

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- 

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने बताया कि 04 अगस्त,2025 को सामान्य योजनान्तर्गत पी०सी०एफ० बफर में सामान्य योजनान्तर्गत 633.375 मै० टन इफको यूरिया उर्वरक भण्डारित है। जिसे सहायक आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, सोनभद्र द्वारा दिनांक-04.08.2025 को आई.एफ.एम.एस. पोर्टल पर सहकारी समिति के पॉस मशीन में प्रदर्शित यूरिया उर्वरक सम्भार के सापेक्ष उन सहकारी समितियों में जिनके पॉस मशीन में 05.00 मै०टन से कम यूरिया उर्वरक सम्भार उपलब्ध है, उनमें यूरिया उर्वरक सम्भार का आवंटन कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

IMG_20250805_223705

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

04 अगस्त,2025 को आई.एफ.एम.एस. पोर्टल पर सहकारी समिति के पॉस मशीन में प्रदर्शित यूरिया उर्वरक सम्भार के सापेक्ष उन सहकारी समितियों में जिनके पॉस मशीन में 05.00 मै०टन से कम यूरिया उर्वरक सम्भार उपलब्ध है, में 418.00 मै० टन इफको यूरिया उर्वरक आवंटन करते हुए निर्देशित किया गया है कि आवंटित समितियों से प्राप्त आर.टी.जी.एस. के क्रम में समितियों/उर्वरक बिक्री केन्द्रो को यूरिया उर्वरक आवंटन के सापेक्ष आपूर्ति कराये तथा शेष 215.375 मै० टन यूरिया उर्वरक पी०सी०एफ० बफर में रक्षित करते हुए प्रतिदिन समितिवार यूरिया उर्वरक प्रेषण की सूची सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, सोनभद्र को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगें।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel