जिले में युरिया खाद के लिए हो रही मारा मारी किसानो की लाइन कम होने की नाम नही ले रही
On
स्वतंत्र प्रभात
रमेश कुमार यादव
बलरामपुर
महाराजगंज तराई बलरामपुर जनपद में युरिया खाद की किल्लत बनी हुई है। युरिया के लिये किसानों की धूप और बारिश में घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। तुलसीपुर ब्लाक के सहकारी समिति कौवापुर में शुक्रवार को युरिया खाद की खेप आई किसानों के पूछने पर संचालक ने खाद आने से साफ साफ मना कर दिया खाद आने पर सोमवार को वितरण करने की बात कही शिकायत मिलने पर शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार आर्य और एडीओ ऐ जी द्वारा मौके की जांच करने के वाद रविवार को सहकारी समिति कौवापुर के स्थान पर महराजगंज बाजार एक प्राइवेट खाद विक्रेता कृष्ण कुमार राम अवतार के दूकान पर वितरण शुरू किया किसानों का कथन है कि खाद वितरण स्थान परिवर्तन, किसानों को धोखा देने के लिये किया गया •
इस संबंध में जब सहायक विकास कोऑपरेटिव अधिकारी जनार्दन यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की कौवापुर सोसाइटी में दो लाइसेंस है जो एक महाराजगंज तराई में कृष कुमार राम अवतार का दुकान किराए पर लिए है और यही से खाद का वितरण होता है जो लोग जाते हैं उन सबको खाद मिलता है जबकि समिति द्वारा खाद वितरण किया जाता है जिससे प्रतीत होता है की विभाग द्वारा बिना जानकारी के कालाबाजारी होना संभव नहीं है जहां एक तरफ कृषि विभाग अपने कर्मचारियों को लगाकर प्राइवेट दुकान का सत्यापन कर कर खाद वितरण करवा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एडियो कोऑपरेटिव जनार्दन यादव द्वारा समिति खाद्य वितरण पर कोई अंकुश नहीं है श्री जनार्दन यादव एडिओ कोऑपरेटिव विकासखंड हरैया सतघरवा में पोस्टिंग है और तुलसीपुर विकासखंड का चार्ज लिए हुए हैं
जिले में सबसे ज्यादा विकासखंड हरैया सतघरवा तुलसीपुर में ही समिति खाद का वितरण सुचारू ढंग से नहीं है गौरतलब हो कि पूर्व में वनी अवर्षण की स्थिति से किसानों के सांस अटके हुए थे अब युरिया को लेकर किसानों की जान सांषत में है। रजडेरवा चौराहा पचपेड़वा विकास में रेट से मंहगे पर युरिया बेचने की जानकारी गप्त हुई है वही गैसड़ी बाजार में जिलाधिकारी बलरामपुर खड़े होकर वितरण करवाया इसके अलावा जनपद के सभी विकासखण्डों में युरिया खाद को लेकर किसान "परेशान है।
दुकानों व समितियों के बाहर लम्बी लम्बी लाइनें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भीड़ के चलते पचपेड़वा जूड़ीकुइयां में खाद वितरण केन्द्र पर आजमडीह निवासी राम धीरज विकलांग को मौके पर मौजूद सिपाही ने कहा कि खाद लेना है तो लाइन में लगो वर्ना भाग जाओ। फिलहाल जनपद में युरिया खाद का संकट बना हुआ है प्रशासन इस गम्भीर संकट से कैसे निपटेगा यह एक यक्ष प्रश्न वना हुआ है
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List