होटल में रसोई गैस सिलिंडर फटा, कारीगर झुलसा

होटल में रसोई गैस सिलिंडर फटा, कारीगर झुलसा

स्वतंत्र प्रभात 
बलरामपुर
पिपरहवा चौराहा (बलरामपुर)।
 
तुलसीपुर क्षेत्र के ओड़ाझार कला गांव के एक होटल में रसोई गैस सिलिंडर फट गया। इसकी चपेट में आकर दुकान कारीगर घिसियावन झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया है। ब्लास्ट इतनी तेज था कि छत भरभराकर गिर गई। गांव निवासी कृष्ण कुमार ने रविवार को बताया कि घिसियावन दुकान में पकौड़ा तलने गए थे। सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था,
 
इसकी उन्हें जानकारी नहीं हो सकी। उन्होंने जैसे ही माचिस जलाई, सिलिंडर फट गया और आग पूरे कमरे में फैल गई। उनके मुंह व पेट का हिस्सा झुलस गया। आसपास के लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें सीएचसी तुलसीपुर ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गयास्हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ भेज दिया गया है। एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत ने बताया कि लेखपाल को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel