ओबरा में बाबा बर्फानी के दर्शन आज से, सारी तैयारियां पूरी
बाबा बर्फ़ानी के दर्शन में बड़ी संख्या में भक्तों के उमड़ने की उम्मीद
ओबरा में धार्मिक आयोजन
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के ओबरा नगर में स्थित रामलीला मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी बाबा बर्फानी के दर्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बाबा बर्फानी सेवा समिति ने जानकारी दी है कि भक्तों के लिए सोमवार से बाबा के दर्शन शुरू हो जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष सतीश पांडे ने बताया कि भगवान बाबा बर्फानी के मनोरम और अतुलनीय स्वरूप के दर्शन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। भक्तगण सुबह 9 बजे से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। यह आयोजन पिछले वर्षों की तरह इस साल भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के उमड़ने की उम्मीद है। तैयारियों के इस अवसर पर बाबा बर्फानी सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश पांडे के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें आशीष तिवारी, रामदेव मौर्य, सुशील कुशवाहा, सुशील कुमार सिंह, समीर माली, भारतीय जन कल्याण समिति के सचिव राज नारायण सिंह और राम मंदिर समिति के व्यवस्थापक कैलाश नाथ प्रमुख रूप से शामिल थे।

Comment List