बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल दुकानदारों ने नाव चला कर जताया विरोध
जिससे उनका व्यापार प्रभावित होता है। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते। किराना व्यापारी बउवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं।
On
लालगंज (रायबरेली)।
कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह हुई रुक-रुक बारिश हुई। बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। मामूली बरसात के बाद ही मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। खासकर मेन रोड से सराफा मंडी रोड और गुरबक्शगंज चौराहे से लेकर डाकघर तक की सड़क पर पानी भर गया। जलभराव से परेशान दुकानदारों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया।
सड़क पर जमा पानी में एक छोटे से रबर बोट में बैठकर दुकानदार प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। एक दुकानदार ने हाथ में झाड़ू थाम रखी थी, मानो पानी में नाव चला रहे हों, जबकि दूसरे ने छतरी से बारिश से बचने का प्रयास किया। यह दृश्य नगर पंचायत की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। व्यापारियों का कहना है कि हर बार मामूली बारिश में बाजार की सड़कें तालाब बन जाती हैं।
जिससे उनका व्यापार प्रभावित होता है। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते। किराना व्यापारी बउवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। व्यवसायी गोपालजी गुप्ता ने कहा कि अगर बरसात से पहले नालियों की मरम्मत और सफाई कराई जाती तो यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत स्वच्छता रैंकिंग में खुद को अव्वल बताने में लगी रहती है जबकि हकीकत इसके उलट है। लोगों का कहना है कि समय रहते जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है।
व्यापारी मोहम्मद अखिल, पंकज गुप्ता, शिवम, अंशु गुप्ता, कृष्ण गुप्ता आदि ने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता के प्रतिनिधि का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। लेकिन फोन बंद आने के कारण संपर्क नहीं किया जा सका।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Dec 2025
08 Dec 2025
07 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
08 Dec 2025 22:15:34
Gold Silver Price: सोमवार को सोने और चांदी के दामों में महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज किया गया। लगातार उतार-चढ़ाव के बाद...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List