सोनभद्र में दु:खद हादसा पिकनिक स्पॉट पर कन्हर नदी में डूबे युवक-युवती, युवक का शव मिला
सोनभद् अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा, कन्हर नदी में डूबे युवक-युवती दोनों के शव बरामद
चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी का मामला
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम सभा में स्थित अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो युवक-युवती की जान चली गई। पिकनिक मनाने गए दोनों दोस्त कन्हर नदी की तेज धारा में बह गए थे। पहले लापता हुई युवती स्नेहा कुमारी का शव भी शनिवार को बरामद होने के बाद इस दुखद घटना का अंत हुआ। इस हादसे से दोनों परिवारों में गहरा शोक है।

जानकारी के अनुसार, ओबरा के सेक्टर-4 डी 92 निवासी आयुर्वेदिक चिकित्सक दीनानाथ त्यागी की 19 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी अपने पड़ोसी भानु कुमार गौड़ (22) के साथ शुक्रवार दोपहर अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर गई थी। भानु के पिता विजय कुमार गौड़ ई-रिक्शा चालक हैं, जो ओबरा के 4डी6 में रहते हैं। दोपहर करीब 4:30 बजे, जब स्नेहा और भानु कन्हर नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर और बहाव तेज हो गया।

इस तेज बहाव में दोनों बह गए। हादसे के बाद, स्थानीय निवासियों और पुलिस की मदद से घंटों की तलाश के बाद शुक्रवार को भानु का शव बरामद कर लिया गया था। वहीं, लापता स्नेहा की खोज में पुलिस और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम लगातार जुटी हुई थी, जिसने शनिवार को आखिरकार स्नेहा का शव भी ढूंढ निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रॉबर्ट्सगंज स्थित जिला अस्पताल की मॉर्चरी में भेज दिया है।

पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर कमजोर मोबाइल नेटवर्क के कारण घटना की सूचना मिलने में देरी हुई। इस घटना के बाद, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन दिनों जिले की सभी नदियां उफान पर हैं और उनका बहाव अप्रत्याशित है। इसलिए, पिकनिक स्पॉट पर आने वाले सैलानियों को नदी में नहाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

Comment List