सोनभद्र में दु:खद हादसा पिकनिक स्पॉट पर कन्हर नदी में डूबे युवक-युवती, युवक का शव मिला

सोनभद् अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा, कन्हर नदी में डूबे युवक-युवती दोनों के शव बरामद

सोनभद्र में दु:खद हादसा पिकनिक स्पॉट पर कन्हर नदी में डूबे युवक-युवती, युवक का शव मिला

चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश -

चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम सभा में स्थित अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो युवक-युवती की जान चली गई। पिकनिक मनाने गए दोनों दोस्त कन्हर नदी की तेज धारा में बह गए थे। पहले लापता हुई युवती स्नेहा कुमारी का शव भी शनिवार को बरामद होने के बाद इस दुखद घटना का अंत हुआ। इस हादसे से दोनों परिवारों में गहरा शोक है।

IMG_20250802_225320

IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी Read More IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी

जानकारी के अनुसार, ओबरा के सेक्टर-4 डी 92 निवासी आयुर्वेदिक चिकित्सक दीनानाथ त्यागी की 19 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी अपने पड़ोसी भानु कुमार गौड़ (22) के साथ शुक्रवार दोपहर अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर गई थी। भानु के पिता विजय कुमार गौड़ ई-रिक्शा चालक हैं, जो ओबरा के 4डी6 में रहते हैं। दोपहर करीब 4:30 बजे, जब स्नेहा और भानु कन्हर नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर और बहाव तेज हो गया।

ई-रिक्शा को ओवरलोड गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा सवार दंपती की मौके पर ही मौत  Read More ई-रिक्शा को ओवरलोड गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा सवार दंपती की मौके पर ही मौत 

IMG_20250802_225239

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

इस तेज बहाव में दोनों बह गए। हादसे के बाद, स्थानीय निवासियों और पुलिस की मदद से घंटों की तलाश के बाद शुक्रवार को भानु का शव बरामद कर लिया गया था। वहीं, लापता स्नेहा की खोज में पुलिस और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम लगातार जुटी हुई थी, जिसने शनिवार को आखिरकार स्नेहा का शव भी ढूंढ निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रॉबर्ट्सगंज स्थित जिला अस्पताल की मॉर्चरी में भेज दिया है।

IMG-20250802-WA0565

पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर कमजोर मोबाइल नेटवर्क के कारण घटना की सूचना मिलने में देरी हुई। इस घटना के बाद, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन दिनों जिले की सभी नदियां उफान पर हैं और उनका बहाव अप्रत्याशित है। इसलिए, पिकनिक स्पॉट पर आने वाले सैलानियों को नदी में नहाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel