उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने किया अमहा बायोगैस प्लांट का निरीक्षण

जैविक खाद के उपयोग को दिया बढ़ावा

उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने किया अमहा बायोगैस प्लांट का निरीक्षण

सुपौल (बिहार.)।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत निर्मित अमहा, सुपौल स्थित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण उप विकास आयुक्त सुपौल सारा अशरफ ने किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट के संचालन की समीक्षा करते हुए जीविका समूह की दीदियों एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक से विस्तृत फीडबैक लिया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने बायोगैस प्लांट को स्थायित्व प्रदान करने एवं बेहतर संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं बायोगैस प्लांट से उत्पादित जैविक कम्पोस्ट खाद की खरीदारी कर स्थानीय समुदाय को जैविक खाद उपयोग के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरडीए सुपौल के निदेशक, लेखा स्व-नियोजन एवं NEP, जिला समन्वयक सुपौल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सुपौल, जीविका दीदियां एवं स्थानीय समुदाय के सदस्य मौजूद थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने बायोगैस प्लांट से जुड़ी योजनाओं एवं लाभों की जानकारी प्राप्त की।

यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि जैविक खेती को भी प्रोत्साहित कर रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय किसानों को भी लाभ मिल रहा है।

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel