कोन क्षेत्र में हौसला बुलंद बैट्री चोरों ने उड़ाई, वाहन मालिकों की नींद, लोगों ने किया कार्रवाई की मांग
प्रथान प्रतिनिधि ने दिया थाने में तहरीर, किया कार्रवाई की मांग
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई का मामला
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाईं में बीती रात ट्रेक्टर की बैट्री अज्ञात चोरों ने चुरा ले गए। जिसके क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार व अयोध्या प्रसाद ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर कारवाई की मांग किया है।

इस बावत् विनोद कुमार पुत्र सुर्यमन व अयोग्या प्रसाद यादव पुत्र लोकनाथ यादव ग्राम पंचायत निमाई ,कोन निवासी ने बताया कि ट्रैक्टर स्वराज व महेन्द्रा दरवाजा पर दो व्यक्तियों का ट्रैक्टर अपने अपने घर के पास लगी थी।इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बैट्री बाक्स का ताला तोड़कर बैट्री लेकर फरार हो गये जब सुबह उठे तो देखा कि ट्रेक्टर कि बैट्री का बाक्स खुला पड़ा जिसमे बैट्री नहीं थी जिसके क्रम में आस पास के लोगों से पूछा गया लेकिन लोगों ने इंकार कर दिया।

Comment List