अनूपलाल यादव महाविद्यालय के छात्रों का शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
सयम कुमार द्वितीय व आस्था कुमारी पांचवें स्थान पर रहीं
त्रिवेणीगंज (सुपौल-बिहार)
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा द्वारा आयोजित सत्र 2025-26 की अंतर महाविद्यालयीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत बीएनएमवी कॉलेज, साहूगढ़ में दिनांक 29 से 30 जुलाई तक दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल के तीन विद्यार्थियों—सागर कुमार, सयम कुमार एवं आस्था कुमारी—ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सयम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतिम मुकाबला ड्रॉ होने के कारण शतरंज के नियमों के तहत उन्हें द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। वहीं आस्था कुमारी ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। कॉलेज प्रशासन एवं शिक्षकों ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Comment List