सुपौल में 64वां सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप सम्पन्न, कर्णपुर बना विजेता

जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला फुटबॉल संघ के सदस्य उपस्थित रहे

सुपौल में 64वां सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप सम्पन्न, कर्णपुर बना विजेता

सुपौल, जितेन्द्र कुमार "राजेश"

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के निर्देश और जिलाधिकारी सुपौल के पत्रांक 139/खेल (दिनांक 22.07.2025) के आलोक में आज सुपौल के आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय 64वां सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप का भव्य आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, नजारत उप समाहर्ता  विकास कुमार कर्ण, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अंजू कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला फुटबॉल संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मुकाबला J.B.M.A उच्च विद्यालय करजाईन, राघोपुर और मोतीलाल कुसुमलता उच्च विद्यालय, चौधरा के बीच खेला गया, जिसमें करजाईन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

प्रतियोगिता का फाइनल मैच उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्णपुर और J.B.M.A उच्च विद्यालय करजाईन, राघोपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कर्णपुर की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

समापन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं फुटबॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की अहम भूमिका रही।

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel