बार्डर डेवलपमेंट रोड पर खड़ी बाइक का लाॅक तोड़कर चोर हुए फरार

गाड़ी लाॅक करके बगल के गांव में कुछ कार्य से गया था युवक, वापस आया तो मौके से बाइक रहा गायब

बार्डर डेवलपमेंट रोड पर खड़ी बाइक का लाॅक तोड़कर चोर हुए फरार

महराजगंज। परसामलिक थानांतर्गत सेवतरी चौकी क्षेत्र से सोमवार को बार्डर डेवलपमेंट सड़क के किनारे खडी बाईक का लाॅक तोड़कर चोर फरार हो गए। करीब आधे घंटे के बाद लौटा युवक बाईक गायब देखकर आवाक रह गया।

खोजबीन के बाद जब बाइक का कहीं पता नही चला तो युवक ने सेवतरी पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर बाइक की खोजबीन की मांग की है। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी निवासी अमित कुमार गौड़ सोमवार की दोपहर करीब एक बजे गांव के बगल में एसएसबी रोड पर अपनी बाईक यमहा एफजेडएस गाड़ी संख्या यूपी 56 एआर 2315 खड़ा करके बगल के नेपाल के गांव में किसी काम से चला गया था।

वापस जब लौटा तो देखा बाईक वहां से गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद बाईक नहीं मिला। पीड़ित अमित कुमार गौड़ ने सेवतरी चौकी पुलिस को बाइक चोरी की लिखित शिकायती पत्र देकर खोजबीन करने की मांग की है।

इस संबंध में सेवतरी चौकी प्रभारी गोविन्दर यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel