ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर लगेगा गैंगस्टर

 ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर लगेगा गैंगस्टर

दिनेश प्रताप सिंह 

प्रतापगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल ने साईं कॉम्प्लेक्स पुलिस लाइन में शनिवार को संपन्न प्रेस वार्ता में बताया कि 21 जुलाई सोमवार को पट्टी तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस के निकट हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त सुशील सिंह का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ़ हत्या के प्रयास मारपीट संबंधी चार मुकदमे थाने में दर्ज़ हैं। उनकी लाइसेंसी पिस्टल को निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है। एएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। सुशील सिंह की अवैध अर्जित संपत्ति जब्त की जायेगी और उनके विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। प्रतापगढ़ नगर पल्टन बाजार निवासी आनंद मोहन ओझा ने प्रमुख सुशील सिंह पर नगर कोतवाली में फर्जी बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। कहते हैं कि शामत आने पर सब एक साथ आती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel