अस्मिता योगासन सिटी लीग 2025-26' का बेतिया में भव्य आयोजन, 477 छात्राओं ने लिया भाग
जिन्होंने ऑनलाइन जजमेंट के माध्यम से निर्णय दिया।
बेतिया। योगासन भारत, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 'अस्मिता योगासन सिटी लीग 2025-26' का भव्य आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला भवन, बेतिया में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मंत्री रेणु देवी ने अपने संबोधन में कहा कि योगासन को खेल के रूप में मान्यता देकर भारत सरकार ने खेल जगत को नया आयाम दिया है। उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना की। सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने योगासन को स्वस्थ शरीर और उज्ज्वल भविष्य की कुंजी बताया।
इस लीग के स्थानीय आयोजक पश्चिम चंपारण योगासन खेल संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार ने स्वागत भाषण दिया जबकि संयोजक सच्चिदानंद ठाकुर ने मंच संचालन किया।
प्रतियोगिता में अंडर-18 एवं 18+ दो आयु वर्गों में जिले के दर्जनों विद्यालयों और महाविद्यालयों की कुल 477 छात्राओं ने पारंपरिक एवं कलात्मक योग की विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे आयोजन ऐतिहासिक बन गया।
बिहार के विभिन्न जिलों से आए तकनीकी अधिकारियों एवं निर्णायकों में पवन कुमार, पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, हर्षिता, अमित कुशवाहा, अवनीश मिश्रा, प्रिया कुमारी अग्रवाल, रुपेश कुमार, कुमार शशि राज, रजनीश कुमार नीरज, प्रेमा, रुबी कुमारी, आलोका प्रसाद और एसपी कुमार शामिल थे, जिन्होंने ऑनलाइन जजमेंट के माध्यम से निर्णय दिया।
Read More Haryana Weather: हरियाणा में हवाओं के रुख से ठंड में उतार–चढ़ाव, कई जिलों में शीतलहर का असरसमारोह में समाजसेवी आलमगीर अशरफ, दीपेन्द्र सर्राफ, संदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजय कुमार, मीना तोदी, रुपा सिंघानिया, सौरभ कुमार, पूनम झुनझुनवाला, रानी झुनझुनवाला, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इंदू कुमारी व कुमार शशि भूषण तथा कार्यकारिणी सदस्य कुंदन शांडिल्य की भी विशिष्ट उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगा इंस्ट्रक्टर अनुष्का कुमारी, रितेश कुमार, सहयोगी राम कुमार, रोहित, अनिसुर्रहमान, रुपम, शिवम, रोहित, दिवाकर आदि का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर योग के प्रति छात्राओं में उत्साह और समर्पण देखते ही बनता था। आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को मंच दिया बल्कि समाज में योग के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा दिया।

Comment List