शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, मधेपुरा से सकुशल बरामद

जदिया पुलिस की तत्परता से खुला मामला

शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, मधेपुरा से सकुशल बरामद

त्रिबेनीगंज, सुपौल

शादी की नीयत से एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के नाना द्वारा जदिया थाना में केस दर्ज कराई गई थी, जिसमें किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार की सुबह मधेपुरा जिला के खेदन चौक से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अपहृता किशोरी राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनसार गांव की मूल निवासी है और विगत 10–12 वर्षों से अपने ननिहाल, जदिया वार्ड संख्या 14 में रह रही थी। 
 दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 14 जुलाई को शाम 4 बजे किशोरी जदिया स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी।

जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो जानकारी मिली कि घर के उत्तर टोले के दो युवक उसे हनुमान मंदिर जदिया चौक के पास से टेम्पो में बैठाकर ले गए। संदेह के आधार पर परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर भी शक जाहिर किया। काफी खोजबीन के बावजूद किशोरी का कोई सुराग नहीं मिलने पर 19 जुलाई को परिजनों ने जदिया थाना में मामला दर्ज कराया।

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

पुलिस ने केस दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई शुरू की और शुक्रवार की सुबह किशोरी को मधेपुरा जिला के खेदन चौक से बरामद कर लिया गया।

Haryana: हरियाणा में 17 गांवों की बदल जाएगी तहसील, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी Read More Haryana: हरियाणा में 17 गांवों की बदल जाएगी तहसील, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराई जा रही है और कोर्ट में 164 के बयान की प्रक्रिया जारी है। दर्ज प्राथमिकी में जदिया वार्ड संख्या 8 निवासी मो. दिलशाद, मो. अरमान एवं प्रिंस कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस अपहृता से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Haryana: हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, सूचना देने वालों को मिलेगा 10% इनाम Read More Haryana: हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, सूचना देने वालों को मिलेगा 10% इनाम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel