शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, मधेपुरा से सकुशल बरामद
जदिया पुलिस की तत्परता से खुला मामला
त्रिबेनीगंज, सुपौल
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अपहृता किशोरी राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनसार गांव की मूल निवासी है और विगत 10–12 वर्षों से अपने ननिहाल, जदिया वार्ड संख्या 14 में रह रही थी।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 14 जुलाई को शाम 4 बजे किशोरी जदिया स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी।
जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो जानकारी मिली कि घर के उत्तर टोले के दो युवक उसे हनुमान मंदिर जदिया चौक के पास से टेम्पो में बैठाकर ले गए। संदेह के आधार पर परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर भी शक जाहिर किया। काफी खोजबीन के बावजूद किशोरी का कोई सुराग नहीं मिलने पर 19 जुलाई को परिजनों ने जदिया थाना में मामला दर्ज कराया।
Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मतपुलिस ने केस दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई शुरू की और शुक्रवार की सुबह किशोरी को मधेपुरा जिला के खेदन चौक से बरामद कर लिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराई जा रही है और कोर्ट में 164 के बयान की प्रक्रिया जारी है। दर्ज प्राथमिकी में जदिया वार्ड संख्या 8 निवासी मो. दिलशाद, मो. अरमान एवं प्रिंस कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस अपहृता से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Comment List