सिद्धार्थनगर में लेखपाल संघ का  धरना चौथे दिन भी जारी: पांचो तहसीलों में कार्य बहिष्कार, स्थानांतरण और निलंबन के विरोध प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर में लेखपाल संघ का  धरना चौथे दिन भी जारी: पांचो तहसीलों में कार्य बहिष्कार, स्थानांतरण और निलंबन के विरोध प्रदर्शन

हरीश कुमार चौधरी
 
सिद्धार्थनगर। जिले के पांचों तहसीलों में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का चौथे दिन भी गुरुवार को धरना प्रदर्शन संपूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ जारी रहा। इस बीच आज लेखपाल संघ के खण्ड मंत्री बस्ती मंडल बस्ती  इम्तियाज अहमद जनपद संत कबीर नगर एवं जनपद बस्ती के पदाधिकारियों के साथ तहसील डुमरियागंज में उपस्थित होकर धरने को अपना समर्थन प्रदान किया और यह आश्वासन दिया कि यदि प्रशासन अपनी तानाशाही रवैया छोड़ते हुए डुमरियागंज में निलंबित तीनों लेखपालों का निलंबन शीघ्र वापस नहीं लेता है तो जल्द ही सिद्धार्थनगर के समर्थन में पूरा बस्ती मंडल भी बंद होगा।
 
 जिले भर के लेखपाल तहसील डुमरियागंज में शासनादेश  के विपरीत किए गए स्थानांतरण एवं नियम विरुद्ध तरीके से निलंबित किए गए तीन लेखपालों के बिना शर्त निलंबन की वापसी, समस्त लेखपालों की सेवा पुस्तिका जीपीएफ बुक,एनपीएस बुक अध्यावधिक कराने,परिषदादेश  29 अगस्त 2023 एवं 26 जुलाई 2024, के विपरीत तहसील के समस्त पटल पर कार्य कर रहे प्राइवेट व्यक्तियों को तत्काल हटाने, परिषदादेश 15मार्च2018 के अनुपालन में दाखिल खारिज में लेखपालों का बयान दर्ज कराने,तहसील प्रशासन द्वारा अपनी तहसील का ग्राफ बढ़ाने के लिए रियल टाइम खतौनी में प्राइवेट ऑपरेटरों से किसानों का त्रुटि पूर्ण अंश निर्धारण करवाने के विरोध में,वर्ष 2018 में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण लेखपालों को अंक पत्र दिलाने,जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी कार्यवृत्त के अनुपालन आदि मांगो को लेकर लेखपाल धरनारत रहे। इस मौके पर विनोद गौतम,भानु प्रताप,आनंद राव, शैलेश कुमार,प्रभात सैनी,प्रशांत बौद्ध,स्वाति,निधि,प्रियंका,पूजा अनुपम,अंकित,नेहा,अर्निका सहित सैकड़ो लेखपाल उपस्थित रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel