बाबा बर्फानी दर्शन प्रशासन और समिति के बीच समन्वय बैठक संपन्न

बाबा बर्फ़ानी के दिव्य स्वरूप दर्शन पूजन कार्यक्रम के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी-हर्ष पाण्डेय पुलिस क्षेत्राधिकारी

बाबा बर्फानी दर्शन प्रशासन और समिति के बीच समन्वय बैठक संपन्न

ओबरा में धार्मिक आयोजन

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

आगामी 4 अगस्त को होने वाले बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन आयोजन को लेकर ओबरा में राम चरित मानस समिति और पुलिस प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक हर्ष पाण्डेय ने बैठक में बताया कि 4 अगस्त को बाबा बर्फानी के आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से सावन माह के कारण अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए चिंता व्यक्त की। पाण्डेय ने राम चरित मानस समिति द्वारा गठित सदस्यों से अपील की कि वे श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन एक सहयोगी भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तत्पर है। राम चरित मानस समिति के अध्यक्ष सतीश पाण्डेय ने जानकारी दी कि बाबा बर्फानी के दिव्य स्वरूप के दर्शन और पूजन का कार्यक्रम 4 अगस्त को प्रातः 8 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा। दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

यह आयोजन हिंदू आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और समिति इसे भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने आयोजक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु भी इन दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

उनका मानना था कि जनभागीदारी और नियमों का पालन ही किसी भी बड़े आयोजन की सफलता की कुंजी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के संरक्षक अधिवक्ता एसके चौबे, वरिष्ठ भाजपा नेता धुरंधर शर्मा, अधिवक्ता कपूरचन्द्र पाण्डेय, अधिवक्ता पुष्पराज पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, गिरीश नारायण सिंह, नीलकांत तिवारी, कृष्णानंद वर्मा, राजू वैश्य, ज्ञानशंकर शुक्ला, भाजपा नेत्री रंजना सिंह, सुनीता पाण्डेय, सुशील सिंह, अनवेश अग्रवाल, अवधेश सिंह, नन्दलाल सेठ, सभासद राकेश मिश्रा, निलेश मिश्रा, रामदेव मौर्य, सुनीत खत्री, चार्ली वर्गीस, अनिल मिश्र, ई संजय बैसवार, सुनील

अग्रवाल, संदिप सिंह, संजय सिंह चंदेल, पवन मिश्रा, सभासद विकास सिंह, सुशील कुशवाहा, अनुज त्रिपाठी, आशीष तिवारी, मिथलेश अग्रहरी, सुरेश सिंह, पंकज गौतम, सभासद अमित गुप्ता, अरविंद सोनी, समीर माली, अभिषेक सेठ, छोटे लाल, अनीश सेठ, आदर्श सिंह, विभाष घटक, कौशल पटेल, सुरेन्द्र कुमार, और सचिन तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel