जिला मुख्यालय सुपौल में यातायात नियंत्रण को लेकर हुई समीक्षा बैठक
चौक-चौराहों पर चलेगा विशेष जांच अभियान
बिहार- सुपौल- मुख्य सचिव, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुरक्षित बनाने हेतु मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया जाए। विशेषकर हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों एवं बिना वैध कागजात के चलने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने जिले में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्थायी चेक प्वाइंट स्थापित करने हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन शीघ्र करने का निर्देश भी पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को दिया।
इस बैठक के माध्यम से जिले में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने का भी आह्वान किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comment List