कोड़ापुर गांव में पुलिस अधिकारियों के साथ कई थाने की पुलिस फोर्स तैनात

 कोड़ापुर गांव में पुलिस अधिकारियों के साथ कई थाने की पुलिस फोर्स तैनात

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो चीफ प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में डाक्टर भीम राव अंबेडकर की रात में कुछ अराजक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ कर नहर में फंक दिया था जिसकी जानकारी होने पर बवाल हो गया। बताया जाता है कि अम्बेडकर पार्क के नाम से चकबंदी के दौरान 4 विश्वा भूमि सुरक्षित की गई थी लेकिन उस पार्क में आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था उसके बावजूद भी दिसंबर 2024 में  अंबेडकर  की मूर्ति बैठाई गई थी । 
 
बताया जाता है कि जिस समय मूर्ति बैठाई का रही थी उस समय भी आस पास के काश्तकार जो मुस्लिम समुदाय से है उन लोगों ने विरोध जताया था लेकिन भूमि डाक्टर अंबेडर पार्क के नाम से सुरक्षित होने के कारण पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर सका किसी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटा रहा लोगो ने अंबेडकर जयंती के दौरान भी पूजा पाठ करके जुलूस भी निकाला था। 
 
रविवार रात में किसी अज्ञात लोगों ने उक्त मूर्ति को तोड़ कर बगल के नहर में डाल दिए थे। सुबह लोगो को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया दलित समाज के अंबेडकर वादी समर्थक लोगों में आक्रोश हो गया ।पुलिस को सूचना मिली तो पी आर बी 112 के साथ ही थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
 
 पुलिस के सामने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति मंगवाई गई।एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया अन्य थानो के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटे रहे लेकिन आक्रोशित दलितों ने फूलपुर मुबारकपुर मार्ग पर धरना देते हुए सड़क जाम कर दिए। नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे ।
 
पुलिस ने नई मूर्ति मंगवाकर लगवाया तो रास्ते को लेकर लोग अड़ गए फिलहाल फूलपुर मुबारकपुर मार्ग से सीधा रास्ता आने जाने के लिए बना लिए मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर दिग्विजय सिंह तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित लेखपाल और कानून गो तथा चकबंदी की टीम मौके पर पहुंच कर नई मूर्ति लगवाने के साथ ही जमीनी हकीकत जानने में लगे रहे मामला दोपहर बाद तक चलता रहा ।  गांव के लालजी गौतम,राजेंद्र कुमार गौतम,रामबाबू गौतम,सुरेश चंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में आस पास गांवों के समर्थक सहित बी एस पी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
 
कोड़ा पुर गांव  सुबह से ही पुलिस पी ए सी के छावनी में दिन भर तब्दील रहा मौके पर डीसीपी गंगानगर डी आई जी सहित चार सर्किल के एसीपी मौजूद रहे। उक्त गांव मे दिसंबर माह में डाक्टर भीमराव अंबेडकर की लगी प्रतिमा लगाने को लेकर भी बवाल हुआ था उस समय पुलिस प्रशासन के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया था। लेकिन रविवार को मूर्ति तोड़कर बगल के नहर में फेंक दिए जाने पर दलितों में भारी आक्रोश को देखते हुए  फूलपुर, बहरिया, उतरंव सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पी ए सी के जवान और खंड विकास अधिकारी फूलपुर हनुमान प्रसाद वर्मा सहित कई गांवों के दलित समुदाय के लोग मौजूद रहे।फूलपुर थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति को तोड़कर नहर में फेंकने को लेकर बवाल।
 
औरआरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे  लोगों का आरोप है कि जिन लोगों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है उन्हीं लोगों पर शंका है उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करे फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को पूंछ तांछ के लिए थाने पर बैठाया है। इस संबंध में गंगा नगर जॉन के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुकदमा कायम करके जांच की जारही है ।शांति व्यवस्था कायम है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel