जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

विरोध करने पर परिवार को पीटा, जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी ।

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

विनीत कुमार मिश्रा 

(जिला संवाददाता)

लखनऊ

 

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

निगोहां थाना क्षेत्र के नटौली गांव में ज़मीन विवाद को लेकर एक किसान और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित मोतीलाल पुत्र श्री बृज किशोर, निवासी ग्राम नटोली ने निगोहां थाने में दी गई तहरीर में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

प्राप्त जानकारी के अनुसार नटौली गांव के ही तीन लोग आशु पुत्र रामसागर, आशीष पुत्र रामसागर और अतुल पुत्र रामकरण गांव की सहन भूमि की मिट्टी काटकर उसे अपने खेत में भर रहे थे। जब मोतीलाल ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले उन्हें और उनके भाई को गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर लात-घूंसे और रॉड से मारपीट शुरू कर दी।

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

शोर सुनकर मोतीलाल की पत्नी और उनके पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और गालियां देते हुए उन्हें भी पीटा, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं। मारपीट के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।पीड़ित मोतीलाल ने इसकी लिखित तहरीर थाना निगोहां में दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel