अल्पिका की सफाई न होने से टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान
.......छतौनी नहर से निकली गढ़ा अल्पिका की सिल्ट सफाई न होने से किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी ।
On
नगराम। लखनऊ,
कई वर्षों से छतौनी नहर से निकली गढ़ा अल्पिका की सफाई न होने के कारण गढ़ा अम्जादपुर अब्बास नगर किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण किसान काफी परेशान है। सिल्ट सफाई न होने से अल्पिका के अंदर व पटरी पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां और पौधे उग आए हैं अल्पिका की सिल्ट सफाई ना होने के कारण वर्षों से किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।

नगराम के अब्बास नगर गढ़ा अम्जादपुर के सैकड़ो किसान फसल की सिंचाई के लिए नहर के पानी पर निर्भर हैं। किसानों का आरोप है छितौनी माइनर से निकली गढ़ा तक जाने वाली अल्पिका की वर्षों से सफाई न होने के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण पटवा खेड़ा इच्छाखेड़ा अब्बास नगर अमजादपुर गढ़ा गांव किसान काफी परेशान है। गढ़ा गांव के किसान लाला वर्मा, दिनेश कुमार, प्यारेलाल, हरीलाल, चंद्रपाल, शिवकरन, हरिनाम, रमेश कुमार,बाबू, सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि नहर की सफाई न होने के कारण सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है ।
अम्जादपुर वा गढ़ा गांव के किसानों का आरोप है कि कई वर्षों से अल्पिका की सफाई नहीं हुई है जिसके कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। माइनर में काफी खरपतवार जमा हो जाने कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है।पानी के आभाव में किसानों की सैकड़ो बीघा धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। क्षेत्र के किसानों ने जल्द ही सिंचाई विभाग से अल्पिका की सफाई कराने की मांग की है।
इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारी रमाकांत ने बताया कि बरसात के बाद नवंबर माह में सभी माइनरों की सिल्ट सफाई कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List