पूर्व सचिव पर गंभीर आरोप: भू-माफियाओं से मिलीभगत कर स्कूल की ज़मीन हड़पने की साजिश का आरोप
कानपुर – किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल एक बार फिर विवादों की ज़द में आ गया है। स्कूल के चेयरमैन यशराज साइलस ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अपनी बहन एवं संस्था की पूर्व सचिव मीसा साइलेस पर गंभीर आरोप लगाए।
स्वतंत्र प्रभात | कानपुर ब्यूरो
यशराज साइलस ने कहा कि उनकी बहन मीसा साइलेस कुछ भूमाफियाओं से साठगांठ कर स्कूल की कीमती ज़मीन को बेचने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के प्रमाण उनके पास मौजूद हैं और संस्था ने उन्हें सचिव पद से पूर्व में हटा दिया था।
Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मतचेयरमैन ने आरोप लगाया कि मीसा साइलेस द्वारा स्कूल प्रशासन पर झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाया जा रहा है कि स्कूल उनसे समझौता करते हुए उन्हें ₹25 करोड़ दे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने थाना नौबस्ता में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर मीसा साइलेस के विरुद्ध अपराध संख्या 795/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अनर्गल आरोपों से संस्था को बदनाम करने की कोशिश – चेयरमैन
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपयशराज साइलस ने कहा कि स्कूल से जुड़ा विवाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन इसके बावजूद मीसा साइलेस मीडिया और अन्य माध्यमों से स्कूल की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि संस्था में पारदर्शिता और नियमों का पालन किया जाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संस्था अपने स्तर पर सभी आवश्यक दस्तावेजों और कानूनी प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ रही है।---
स्वतंत्र प्रभात इस पूरे प्रकरण से संबंधित सभी पक्षों का दृष्टिकोण सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि मीसा साइलेस या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त होती है, तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

Comment List