अलीगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को गोलियों से भूना

अलीगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को गोलियों से भूना

प्रयागराज। अलीगढ़ जिले में प्रेम-प्रसंग के चक्कर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी. पत्नी के आशिक ने गुरुवार को दिनदहाड़े प्रेमिका के पति को गोली मार दी. इसके बाद खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किए हैं. पुलिस ने मृतक की पत्नी और हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. घटना अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र में मोहल्ला कोठी में गुरुवार सुबह की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सुरेश है. इसकी शादी 17 वर्ष पहले टूंडला के नगला बीच की रहने वाली बीना से हुई थी. इनके तीन बच्चे बेटा नीतीश (14), पुनीत (12) और बेटी रोशनी (10) वर्ष है. बताया जा रहा है, कि बीना का गांव के ही मनोज जाटव नामक युवक से बीते 10 वर्षों से अवैध संबंध थे. इस बात का पति सुरेश विरोध करता था, लेकिन दोनों का रिश्ता खत्म नहीं हुआ. यही कलह हत्या का कारण बन गया।

गुरुवार को प्रेमी मनोज बीना के पति सुरेश के घर के बाहर घूम रहा था. इस दौरान सुरेश ने टोका-टोकी की, तो दोनों में बहस होने लगी. तभी मनोज ने अपने पास रखे देसी तमंचे से सुरेश के सीने पर दो गोलियां दाग दीं. सुरेश वहीं ढेर हो गया. बीच-बचाव करने आए भाई विजय पर भी फायर किया गया, जिससे उसके चेहरे पर छर्रे लग गए हैं।

घटना के तुरंत बाद आरोपी प्रेमी मनोज सीधे बरला थाने पहुंचा और सरेंडर करते हुए हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की पत्नी बीना को भी हिरासत में ले लिया. बरला क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि थाना बरला क्षेत्रान्तर्गत एक पुरुष की हत्या करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शुरुआती जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी का प्रेम-प्रसंग करीब 7-8 साल से गांव के ही एक व्यक्ति से था. गांव के लोगों द्वारा भी इन्हें कई बार होटल आदि में पकड़ा गया था. इस कारण से इनका विवाद चल रहा था. मृतक की पत्नी द्वारा अपने प्रेमी को तमंचा उपलब्ध कराया गया. उसके प्रेमी ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel