ओबरा, सोनभद्र में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत

क्षेत्रों में मची खलबली, पुलिस जाँच में जुटि

ओबरा, सोनभद्र में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की  दर्दनाक मौत

ओबरा थाना क्षेत्र ओबरा रेलवे स्टेशन के पास की घटना

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

आज सुबह ओबरा रेलवे स्टेशन के निकट एक हृदय विदारक घटना में एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। यह दुखद हादसा सुबह करीब 9:00 बजे हुआ, जब महिला ने कथित तौर पर स्वयं चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।IMG_20250708_113824

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका घटना से करीब आधे घंटे पहले से रेलवे स्टेशन के आस-पास अकेले टहल रही थी जैसे ही एक ट्रेन स्टेशन की ओर आ रही थी, महिला ने अचानक उसके सामने आकर छलांग लगा दी। ट्रेन की तेज रफ्तार की चपेट में आने से महिला का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी तुरंत मृत्यु हो गई।

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसने इतना चरम कदम क्यों उठाया।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel