पति की मौत पर पत्नी,पति वियोग में दहाड़ मार मार कर सड़क किनारे चिल्लाती रही*

पति से लिपट कर विलाप करती नवविवाहिता पत्नी साधना

पति की मौत पर पत्नी,पति वियोग में दहाड़ मार मार कर सड़क किनारे चिल्लाती रही*

  मृतक धर्मेंद्र फ़ाइल फ़ोटो

घर पर पसरा मातम, पिता व परिवार को सांत्वना देते लोग
 
स्वतंत्र प्रभात 
हरीश कुमार चौधरी 
 
सिद्धार्थनगर । जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बानगंगा पुल के निकट शुक्रवार की शाम वाहन की ठोकर लगने से पति की मौके मौत हो गयी, जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। पत्नी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 
 
थाना शोहरतगढ़ के नेशनल हाइवे किनारे स्थित हलौरा गावं के धर्मेंद्र (20 वर्ष) पुत्र प्रकाश अपनी नवविवाहिता पत्नी साधना (19 वर्ष) के साथ घर से ससुराल जा रहा था। घर से निकलने के बाद अभी दम्पति दो किलोमीटर भी नहीं गया कि शोहरतगढ़ की तरफ से आ रहे किसी वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। मोटरसाइकिल से पति पत्नी गिरकर घायल हो गये। पति की हालत काफ़ी गम्भीर व खून से लतपथ देख पत्नी दहाड़ मार चिल्लाने लगी। पति की हालत देख वह अपने चोट को शायद भूल गयी।
 
पति से लिपट कर विलाप करती नवविवाहिता पत्नी साधना
 
माथे का ताजा सिंदूर व हथेली की मेंहदी ,संजी संवर दूल्हन  घायल हालत में ही पति का पैर पकड़ लिपटते हुये नेशनल हाइवे की पटरी पर दहाड़ मार चिल्लाते हुये शायद यही कह रही थी कि मुझे न जाओ छोड़कर कि ----। पत्नी का विलाप देख काफ़ी संख्या में राहगीर जुट गये। लोगों ने मृतक धर्मेंद्र की पहचान कर गावं, परिवार को सूचना दिया। लोग घटना को देखकर आहें भरने लगे। पत्नी अपने पति के साथ शादी के बाद अभी पहली बार मायके जा रही थी।
 
घटना के बाद इधर लड़के के पिता प्रकाश, माता शम्मा भाई वीरेंद्र, सुरेंद्र, गोलू व इकलौती बहन शारदा पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। बड़ा भाई सुरेंद्र अभी शादी के बाद ही रोजी रोटी के लिये गुजरात गया था। घटना को सुनकर आहें भरने लगा। शुक्रवार को दिन में ही पत्नी के मायके में अपनी लाडली के पति के साथ घर आने की खबर पहुंच चुकी थी। धर्मेंद्र के ससुराल के लोग दामाद के आने का इंतजार कर रहे थे। घटना की खबर सुनते ही नवविवाहिता  साधना के पिता इंद्राज व माता इंद्रावती बदहवास हो गयी। पूरा घर गम में डूब गया। आनन फानन लोग अस्पताल पहुंचे। एक तरफ दामाद का शव, दूसरी तरफ घायल पड़ी बिटिया को देख रोने विलखने लगे। धर्मेंद्र और साधना की शादी अभी पिछले दिनों पांच मई को हुयी थी। पूरे परिवार के साथ दोनों बहुत खुश थे।
 
बेटी के सुहाग उजड़ने की चिंता सताए जा रही थी। पुलिस ने पति के शव को कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम के लिये और घायल नवविवाहिता को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। शनिवार को मृतक का भाई सुरेंद्र भी जब घर पहुंचा तो पूरा परिवार, रिश्तेदार, गावं वाले उसे सांत्वना देने लगे। पोस्टमार्टम के बाद शाम को निकट के बानगंगा नदी श्मशान घाट पर लोगों ने नम आंखों से मृतक धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया।
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel