माँ की हत्या का फरार आरोपी 25 हजार का इनामी खेदू भुइया गिरफ्तार ,ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

माँ का कातिल खेदू भुइयां गिरफ्तार, भेजा न्यायालय

माँ की हत्या का फरार आरोपी 25 हजार का इनामी खेदू भुइया गिरफ्तार ,ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ओबरा पुलिस को मिली सफलता

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

 लगभग डेढ़ साल पहले अपनी सगी माँ की हत्या कर फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी खेदू भुइया को ओबरा पुलिस ने मंगलवार को किया गिरफ्तार । यह गिरफ्तारी सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

उक्त मामला 7 अप्रैल 2024 का है, जब ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास खेदू भुइया (पुत्र स्वर्गीय लोटन भुइया, निवासी पाण्डेयपुर, थाना पाटन, जिला पलामू, झारखंड) ने घरेलू विवाद के चलते अपनी माँ पुचिया देवी (उम्र करीब 54 वर्ष) की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में मृतका की बहू सुमन देवी ने ओबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या- 59/2024 धारा 304 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन प्रयास किए। गिरफ्तारी न होने पर अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई और न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल किया गया। इसके बावजूद खेदू भुइया लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीना द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ओबरा पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार और पुरस्कार घोषित अभियुक्त खेदू भुइया (उम्र करीब 32 वर्ष) को बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास उसकी भाभी के घर से सुबह 08:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को मा. न्यायालय में रिमांड हेतु भेजा गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel