महेन्द्रगढ़ मे प्राचीन शनिदेव मंदिर का भूमि पूजन कर नवनिर्माण कार्य हुआ शुरू
शनिदेव मंदिर मे शनि शिंगणापुर की तर्ज पर शीला खंड होगी स्थापित
On
भगवान शनिदेव की शीला खंड पर तेल चढ़ाने से सभी के कष्ट दूर होकर मनोकामना पूरी होती हैं । इस प्राचीन मंदिर मे शनि शिंगणापुर की तर्ज पर शीला खंड स्थापित किया जाएगा । इस मंदिर के साथ एक नवग्रह देवता का भी मंदिर बनाया जाएगा ।
महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी ।
शहर के बीचों बीच स्थित मोहल्ला कानोडिया में स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर भव्य निर्माण कार्य शनिवार को शहरवासियों की उपस्थिति में शुभारंभ कर विधिवत भूमि पूजन के साथ शुरू किया गया । नरेश शास्त्री व केशव शास्त्री ने अपने सहयोगी सतीश गौड, नरोतम शर्मा के साथ मंत्रोच्चारण ओर धार्मिक विधियो के साथ हुये इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र बंटी अपनी पत्नी रीना गर्ग के साथ, मंगल सिंह यादव, बाबूलाल महंत, अनिल , घनश्याम जोशी, सुनील यादव, संजय गोयल पाली, लाठ बाबा, सतीश पाटोदिया, रवि कबाड़ी सहित कुल 11 जोड़े अपनी पत्नी सहित बैठकर पूजन किया ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक , धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ साथ बड़ी संख्या मे स्थानीय श्रद्धालु भी उपस्थित रहे । भूमि पूजन के समय भगवान शनिदेव के जयकारे लगते रहे । भूमि पूजन के उपरांत आए हुये सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया गया। इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओ ने भरपूर सहयोग करते हुये आगे भी सभी तरह के सहयोग का आश्वासन मंदिर निर्माण कमेटी को दिया ।
लगभग 80 पुराना है प्राचीन शनिदेव मंदिर
प्राचीन शनिदेव मंदिर के पुजारी सुभाष चंद घोसी ने बताया की यह मंदिर 70-80 वर्षों से लोगो की आस्था का केंद्र बना हुआ है । शनिवार के दिन तो यहाँ लोगो का तांता लगा रहता हैं । यहाँ पर हर तरह की बीमारी के कष्ट कटते हैं । भगवान शनिदेव की शीला खंड पर तेल चढ़ाने से सभी के कष्ट दूर होकर मनोकामना पूरी होती हैं । इस प्राचीन मंदिर मे शनि शिंगणापुर की तर्ज पर शीला खंड स्थापित किया जाएगा । इस मंदिर के साथ एक नवग्रह देवता का भी मंदिर बनाया जाएगा । मोहल्ला वासियों ने बताया कि लगभग 80 साल पहले लाला मुरारी लाल कसेरा ने इस मंदिर की नींव रखी थी। आज उनके प्रपौत्र सुरेंद्र बंटी ने समाज के साथ पुनर्निर्माण की नींव रखी है।
इस अवसर पर राकेश बंसल , नरेश चेयरमैन, विनीत पंसारी, गिरधर गोपाल , दीनदयाल शर्मा , ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध , जुगल राजस्थानी , राहुल रोहिल्ला , नरेश CA,राजेश लोहिया,किरोड़ी जिंदल, मोढ़ाश्रम समिति प्रधान सुधीर दिवान, विनोद गोयल पेट्रोल पंप, कृष्ण यादव चेयरमैन, रोहताश सोनी, राजेश सैनी, दयापाल सैन,हरिकिशन रोहिल्ला, हल्ली शर्मा , सतीश श्रवण , रमेश बोहरा , लोकेश सैनी , अनिल कौशिक, विजय अरोड़ा , महिपाल प्रजापत सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List