सोनभद्र में सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी, पुलिस से लगाई गुहार

सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर किया कार्रवाई की मांग

सोनभद्र में सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी, पुलिस से लगाई गुहार

एएसपी ने दिये जाँचकर कार्रवाई करने के निर्देश

अजीत सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

चूर्क स्थित पुलिस लाइन में सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर को पंकज शुक्ला ने इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे भी उनके साथ मौजूद थे। पंकज शुक्ला ने एएसपी को बताया कि उन्हें और सवर्ण आर्मी के जिला महामंत्री के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें चंदन तिवारी हत्याकांड में पैरवी करने को लेकर धमकाया और कहा कि उन्हें दो दिनों के भीतर उठवा लिया जाएगा।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

एएसपी अनिल कुमार ने सवर्ण आर्मी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सवर्ण आर्मी के जिला प्रवक्ता अशोक कुमार दुबे, जिला प्रचारक अविनाश शुक्ला और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। यह घटना सोनभद्र में चंदन तिवारी हत्याकांड के बाद से चल रहे तनाव को और बढ़ा सकती है।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

सवर्ण आर्मी इस मामले में लगातार पैरवी कर रही है, और यह धमकी इसी पैरवी का नतीजा मानी जा रही है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि धमकी देने वालों का पता लगाया जा सके और पंकज शुक्ला व उनके साथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel