ओबरा में एबीपी टैलेंट हंट समर कैंप 2025 का भव्य समापन बच्चों की प्रतिभा ने मोहा सबका मन
क्लब नम्बर -4 ओबरा में समर कैम्प का समापन
बच्चों को उपहार देकर किया गया सम्मानित
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एबीपी टैलेंट हंट समूह द्वारा आयोजित समर कैंप 2025 का भव्य समापन गुरुवार को अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र, क्लब-4, ओबरा, सोनभद्र में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस एक महीने लंबे कैंप में बच्चों ने अपनी छुपी प्रतिभा को निखारा और समापन समारोह में शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति। पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी, विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार यादव (जल पुरुष), निशांत कुशवाहा, प्रदीप जायसवाल और उपखंड अधिकारी ओबरा यूपीपीसीएल आशीष शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी ने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और एबीपी टैलेंट हंट समूह के इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

समापन समारोह में अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा समर कैंप के दौरान की गई विविध गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया गया। कैंप के पूरे कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया। हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह चरम पर था। समापन के बाद सभी बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम का संचालन हेमंत मोहन ने बेहद प्रभावशाली तरीके से किया। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद दर्शकों से प्रतिक्रिया लेना और बच्चों के साथ हंसी-मजाक करने का उनका अंदाज़ सभी को बेहद पसंद आया। एबीपी टैलेंट हंट द्वारा आयोजित इस समर कैंप में बीते एक महीने से बच्चों को योग, ताइक्वांडो, डांस, पेंटिंग और क्राफ्ट की प्रशिक्षण कक्षाएं दी जा रही थीं, जिसमें शिक्षक के रूप में विमलेश सर और प्रमोद सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समर कैंप समापन को लेकर लगभग एक माह पूर्व से ही बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसका परिणाम था कि समापन समारोह में उन्होंने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा हाल ही में भारत में घटी एक हृदयविदारक घटना पहलगाम हत्याकांड पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी सिंदूर मिशन के रूप में मंचित की गई। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया और सभी ने बच्चों की इस जागरूकता भरी पहल की सराहना की। विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह यादव (जल पुरुष) ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बच्चों में प्रतिभा और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें एक सही मंच की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि अगर सही प्लेटफॉर्म मिल जाए तो बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुसार बहुत कुछ कर जाते हैं और माता-पिता, क्षेत्र के साथ देश का नाम भी रोशन करते हैं। उन्होंने एबीपी टैलेंट हंट समूह की सराहना करते हुए कहा कि यह समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को हर साल निखारने का काम करता है। उन्होंने जोर दिया कि कैंप का आयोजन रुकना नहीं चाहिए और इसके माध्यम से बच्चों की प्रतिभा स्वर्ण की तरह चमकनी चाहिए।
उपखंड अधिकारी ओबरा यूपीपीसीएल आशीष शुक्ला ने कहा कि वह हर साल इस समापन कार्यक्रम में जरूर शामिल होते हैं। उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की तारीफ करते हुए कहा कि शुरू से अंत तक प्रस्तुति इतनी मनोरंजक होती है कि एक जगह से हटने का मन नहीं करता। उन्होंने कहा कि एबीपी टैलेंट हंट समूह द्वारा आयोजित समर कैंप जैसा आयोजन शायद ही पूरे जिले में होता होगा।
आशीष शुक्ला ने बताया कि कक्षा 1 में पढ़ने वाला बच्चा भी एबीपी टैलेंट हंट समूह द्वारा कराए जा रहे समर कैंप में भाग लेकर कुछ सीखना चाहता है। उन्होंने कैंप संचालित करने वाले शिक्षकों की भी सराहना की, जो हर एक बच्चे पर विशेष ध्यान देकर उन्हें अभ्यास कराते हैं। प्रमोद कुमार सर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास का अवसर देना था।
समर कैंप में बच्चों ने नृत्य, नाटक, ताइक्वांडो, चित्रकला, क्राफ्ट, कला और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का भरपूर प्रयास किया गया। ताइक्वांडो मास्टर विमलेश दीक्षित ने बताया कि आज के सामाजिक परिवेश में सुरक्षा एक चुनौती है, खासकर बालिकाओं के लिए। बच्चों ने प्रदर्शन के माध्यम से आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों को दिखाया और यह संदेश दिया कि आत्मरक्षा एक कला है जिसे हर किसी को सीखना चाहिए।
इसी तरह स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क का होना बहुत जरूरी है।योगा सत्र में उन्होंने स्वस्थ रहो, मस्त रहो, खुश रहो, इसके लिए करें योग और रहें निरोग का महत्वपूर्ण संदेश दिया। यह समर कैंप न केवल बच्चों के कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, बल्कि इसने उन्हें एक मंच भी प्रदान किया जहां वे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।

Comment List