चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता अनिल सिंह ने जन सुराज का थामा दामन

जनसुराज के प्रदेश युबाध्यक्ष ने कहा चौकाने वाले परिणाम होंगे

चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता अनिल सिंह ने जन सुराज का थामा दामन

सुपौल,एम के रोशन
 
सुपौल जिला मुख्यालय के  टाउन हॉल में जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु आज पहली बार कोशी की धरती पर आये।टाउन हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्र देव साह की अध्यक्षता ने की।जिला के वरीय पदाधिकारी समेत विभिन्न विधानसभा से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधानसभा के लिए युवा संयोजकों का चयन किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका पर अहम चर्चा की गई, रणनीति बनाई गई और विभिन्न क्रियाकलापों के लिए दिशा-निर्देश दिया गया।
 
प्रदेश युबा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के युवाओं में काफी उत्साहहैं आगामी  चुनाव का रोडमैप युबा ही  तय करेंगे।मुख्य अतिथि के तौरपहली बार सुपौल पहुंचे प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार कोसी की धरती सुपौल में आगमन को लेकर मन मे काफी उत्साह है। यहां के युवाओं में जन सुराज से आगामी चुनाव में काफी उम्मीद देखने को मिला। आज की बैठक मुख्य तौर पर युवाओं की भागीदारी मजबूत करने के लिए रखा गया। जिसमें विभिन्न विधानसभा से युवाओं को जिम्मेदारी तय की गई। साथ ही, संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
विधानसभा चुनाव 2025 का रोडमैप युवा ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि अनिल सिंह के जन सुराज में शामिल होने से दल को काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने श्री सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देने के भी संकेत दिए।कोशी पमण्डल के चर्चित आरटीआई  एक्टिविस्ट सह पंच अभिशाप मुक्त सुपौल अभियान के संयोजक अनिल सिंह नेसेकड़ो समर्थक के साथ  जन सुराज का थामा दामन थाम लिया है।मोके पर अनिल सिंह ने  कहा, "मैं प्रशांत किशोर और जन सुराज की विचारधारा एवं नीतियों से प्रेरित होकर उनके साथ जुड़ा हूं। बिहार में समय-समय पर विभिन्न दलों ने जनता को धोखा दिया है, लेकिन अब मैं प्रशांत किशोर की विचारधारा से जुड़कर बिहार की जनता को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाऊंगा।
 
इस मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु, जिला अध्यक्ष इंद्र देव साह, महासचिव नरेश नयन, जिला महिला अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला युवा अध्यक्ष मजहर आलम, स्टेट कोर कमेटी एमपी मेहता, जिला महिला संयोजक सुल्ताना परवीन, जिला अभियान समिति संयोजक ब्रजेश कुमार उर्फ बैजू मुखिया, जिला संरक्षक तपेश्वर मिश्र सुपौल पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, संगठन जिला अध्यक्ष महावीर मस्ताना, त्रिवेणीगंज संगठन जिला अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सुपौल संगठन जिला युवा अध्यक्ष लालकृष्ण अडवाणी, निर्मली संगठन जिला युवा अध्यक्ष श्रवण कुमार, त्रिवेणीगंज संगठन जिला युवा अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, बीरपुर संगठन जिला युवा अध्यक्ष अनिल सरदार, कोसी प्रमंडल सह संयोजक अभय सिंह, जिला संगरक्षक शंभू चौधरी, अनिल कुमार सिंह, युवा प्रभारी प्रो लक्ष्मण यादव, मंच संचालन कर रहे विक्रांत कुमार समेत पधाधिकारी और विभिन्न विधानसभा के संभावित प्रत्याशी आदि कई लोग शामिल।
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel