गोंडा: एसपी विनीत जायसवाल का ताबड़तोड़ एक्शन,आठ उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

इन बदलावों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, और यह संदेश दिया गया है

गोंडा: एसपी विनीत जायसवाल का ताबड़तोड़ एक्शन,आठ उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता 
गोंडा।

 
जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और सख्ती का परिचय देते हुए पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। हाल ही में दो थानों के प्रभारी को लाईन हाज़िर के बाद उन्होंने एक इंस्पेक्टर के स्थानांतरण और आठ उपनिरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। जिससे जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में नए चेहरों की नियुक्ति हुई है।
 
इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाना बताया जा रहा है। इस फेरबदल के तहत उपनिरीक्षक अखिलेश राही को चौकी प्रभारी तिवारी बाजार, थाना कोतवाली नगर बनाया गया है। विशेष रूप से, 22 जून 2025 को अखिलेश राही का थाना मोतीगंज किया गया स्थानांतरण आदेश रद्द कर दिया गया, जिसके बाद उन्हें तिवारी बाजार चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, चौकी प्रभारी दुबहा के पद पर तैनात सुनील कुमार सिंह को थाना तरबगंज भेजा गया है।
 
इन बदलावों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, और यह संदेश दिया गया है कि लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस ताजा कार्रवाई से जिले के पुलिसकर्मियों में कार्य के प्रति जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह फेरबदल जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा। यह बदलाव गोंडा पुलिस की कार्यशैली में नई ऊर्जा लाने का प्रयास माना जा रहा है। एसपी ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी, ताकि जनता को बेहतर पुलिस सेवा मिल सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel