सोनभद्र में आकांक्षी विकास कार्यक्रमों की समीक्षा ,केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी अभियान की सराहना
स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति का जाना हाल
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
दिनांक 24 जून,2025- राज्य मंत्री, कौशल विकास और उद्यमशीलता एवं शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार जयन्त चैधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सूचकों पर लगातार निगरानी रखते हुए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कृषि से संबंधित प्रगति की निरन्तर निगरानी की जाये, इस दौरान उन्होंने सैम-मैम बच्चों को एन0आर0सी0 सेन्टर के माध्यम से ईलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि सैम-मैम बच्चों का जिला संयुक्त चिकित्सालय व म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ईलाज किया जाता है।
इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाये जा रहे हैं।इस दौरान मंत्री जी ने जनपद के राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत हाई स्कूल से उच्चीकृत होकर इण्टरमीडिएट तक के विद्यालयों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 16 हजार व्यक्तियों को वनाधिकार अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा का वितरण किया गया, जिन लाभार्थियों को पट्टा वितरण किया गया है, अब उन लाभार्थियों के नाम खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही भी तीब्र गति से चल रही है, इस दौरान मंत्री जी ने कौशल विकास मिशन के तहत बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत जिन भी छात्र-छात्राओं व महिलाओं को उद्यमिकता विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है, उन्हें रोजगार/रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराया जाये, इण्डस्ट्रिज से ताल-मेल बनाकर लाभार्थियों को इस तरह से प्रशिक्षण दिये जाये, जिससे कि उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।
इस दौरान जनपद में एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं द्वारा बकरी की दूध से बनाये जा रहे साबून व बाॅस से टोकरी सहित अन्य उपयोगी उत्पाद के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी को जानकारी दी गयी, जनपद में मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी अभियान के सम्बन्ध में भी मा0 मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया, मा0मंत्री जी ने जनपद सोनभद्र में मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान की चलायी जा रही अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान जनपद सोनभद्र की बहुत बड़ी उपलब्धि का अभियान है, मुझे आशा है कि यह बेहतरीन प्रयास एक दिन देश भर में विस्तार पायेगा, जनपद सोनभद्र में नवाचार के बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र प्राकृतिक रूप से भी बहुत सुन्दर है और यहां पर अनेक प्रकार के मनमोहक पर्यटन स्थल भी है, जनपद सोनभद्र में फासिल्स पार्क बहुत ही पुराना है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है, मा0 मंत्री जी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों को शासन की मंशा के अनुरूप लाभान्वित किया जाये, कोई भी पात्र व्यक्ति शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित न रहें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 सरिता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Comment List