फर्राटे में उतरे करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत, गांव में मातम का माहौल 

फर्राटे में उतरे करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत, गांव में मातम का माहौल 

 
 
निगोहां-
राजधानी लखनऊ
 
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के अघैया गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग दंपत्ति की कमरे में मृत अवस्था में लाशें मिलीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 85 वर्षीय रमाशंकर दीक्षित एवं उनकी पत्नी 80 वर्षीय सरलादेवी की मौत कमरे में लगे फर्राटा पंखे में करंट  उतर आने के कारण हो गई।परिजनों ने बताया कि रोज की तरह सुबह जब दोनों बुजुर्ग बाहर नहीं निकले तो घरवालों को चिंता हुई।
 
दंपति की नातिन रूबी जब उन्हें जगाने कमरे में पहुंची, तो उसने देखा कि नाना-नानी ज़मीन पर मृत अवस्था में पड़े हैं और पंखा सरलादेवी के सिर के ऊपर गिरा हुआ है। यह दृश्य देखकर रूबी जोर-जोर से चिल्लाती हुई बाहर भागी और उसने बड़ी मामी निर्मला को इसकी जानकारी दी।घटना की खबर मिलते ही रमाशंकर दीक्षित के बड़े बेटे सुरेंद्र दीक्षित, पोते दीपक और नीरज सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।
 
सभी ने मिलकर पंखे को हटाया और शवों को कमरे से बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे की खबर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई।परिजनों के अनुसार, फर्राटा पंखे में करंट आ गया था, जिससे पहले शायद सरलादेवी उसकी चपेट में आईं और उन्हें बचाने के प्रयास में रमाशंकर दीक्षित भी करंट की चपेट में आ गए।
 
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।बुजुर्ग दंपत्ति की एक साथ हुई इस दुखद मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि रमाशंकर दीक्षित और सरलादेवी गांव में अपने शांत स्वभाव और सामाजिक व्यवहार के कारण बेहद आदरणीय थे। दोपहर बाद परिजनों ने गांव में ही विधि-विधान से दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।
 
पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और शुरुआती तौर पर इसे करंट लगने से हुई मौत माना जा रहा है। हालांकि, किसी तरह की आपराधिक आशंका से इनकार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel