डायल 112 की चारपहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
सुपौल, बिहार
त्रिवेणीगंज । अनुमंडल के राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तमुआ में शुक्रवार की संध्या करीब 4 बजे डायल 112 की चारपहिया वाहन और बाइक की टक्कर में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राजेश्वरी पंचायत वार्ड 13 निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र श्रवण कुमार (21 वर्ष) के रूप में की गई है घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि श्रवण कुमार अपनी बाइक से तमुआ बाजार से कुछ जरूरी सामान लेकर वापस घर आ रहा था।
इसी दौरान जदिया थाना की डायल 112 वाहन नंबर बीआर 01 एच पी 0508 मौके से गुजर रही थी, जिससे बाइक सवार युवक को ठोकर लग गई और वह गिरकर घायल हो गया।घटना के बाद घायल युवक को उसी डायल 112 की गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया,जहां चिकित्सक डॉ. निखिल कुमार आर्य ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
बताया कि युवक के पैर में गंभीर चोटें आई हैं वहीं दूसरी ओर डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल संतोष कुमार ने वाहन से ठोकर लगने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हमलोग इधर से जा रहे थे और उधर सामने से बाइक सवार आ रहा था मेरे वाहन के आगे कुछ दूरी पर सड़क पर ही बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया,मेरे वाहन से उसे किसी प्रकार की टक्कर नहीं हुई।
सड़क पर गिरने और फिसलन के कारण उसे मामूली चोटें आई है और बाइक सवार मेरे वाहन के सामने फिसलकर आ गया। हालांकि,घायल के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद श्रवण को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गए।फिलहाल मामले को लेकर किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई है,लेकिन घटना ने पुलिस गश्ती वाहन की सतर्कता और जवाबदेही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List