भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है- विधायक कंवर सिंह यादव

भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है- विधायक कंवर सिंह यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के 4 स्तम्भ बताए हैं जिनमें गरीब, युवा, किसान और महिला शामिल हैं। इन 11 सालों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा बदलने का काम हमारी सरकार ने किया है। सरकार का विजन 2047 तक का है।जो दीर्घकालिक और मजबूत है।

महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी । 

केंद्र में बीजेपी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में  महेंद्रगढ़ विधानसभा के सतनाली मंडल में सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विधायक महेंद्रगढ़ कंवर सिंह यादव रहे ।

विधायक का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के 4 स्तम्भ बताए हैं जिनमें गरीब, युवा, किसान और महिला शामिल हैं। इन 11 सालों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा बदलने का काम हमारी सरकार ने किया है। सरकार का विजन 2047 तक का है। जो दीर्घकालिक और मजबूत है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर घाटी की ट्रेन का सपना अब साकार हुआ है। घाटी के लोग अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक जा सकते हैं। यह कार्य बहुत सराहनीय है।

बीजेपी सरकार ने राम मंदिर बनाने का सपना पूरा किया। ये हमारी सरकार है जिसने लोगों के सपने को साकार करने का काम किया है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, संकल्प और उनकी सोच के कारण संभव बना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आत्मा को रखा सबसे ऊपर यानी गरीबों को सबसे ऊपर रखा जिसमे बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं अब सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि सम्मान और आत्मविश्वास का आधार बन गई हैं। आज हमारे युवा विकसित भारत के विजन के साथ देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।

किसान और नारी शक्ति,देश की सुरक्षा और विदेश नीति, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, इंफ्रास्ट्रक्चर व हेल्थ केयर का विकास सहित उन तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात कर पिछले 11 सालों में सरकार द्वारा किये गये कामों को बेहतरीन बताया।

Haryana: हरियाणा में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत; 40 से ज्यादा वाहन टकराए Read More Haryana: हरियाणा में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत; 40 से ज्यादा वाहन टकराए

इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, भागीरथ शेखावत, योगेश शास्त्री, बेबी शेखावत सतनाली मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, नांगल सिरोही मंडल अध्यक्ष, दीपिका कुमारी पाली मंडल अध्यक्ष, रवि जड़वा, दीपक महामंत्री, सुरेंद्र सिंह, मुकेश, टिंकू, धर्मवीर सरपंच, वीरपाल सरपंच डालनवास, प्रमोद सरपंच, सूबेदार साधु सिंह, रणधीर सिंह आदि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा  Read More Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel