जिले में नव दंपति की दर्दनाक मौत
मेला देखकर लौटते समय बाइक और स्कॉर्पियो की हुई भीषण टक्कर
बिहार, सुपौल
जिले के त्रिवेणीगंज से बड़ी खवर आ रही है। सुपौल अररिया एनएच-327 ई पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के समीप समधिनिया मोड़ के पास शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महथवा बाजार वार्ड 10 निवासी मो. हसामूल के 28 वर्षीय पुत्र मो. आसिफ और उनकी 25 वर्षीय पत्नी आबिदा खातून के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मो. आसिफ अपनी पत्नी के साथ त्रिवेणीगंज बाजार से मेला देखकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जदिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो से बाईक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बी.एन. पासवान ने मो. आसिफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल आबिदा खातून को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया।जहां एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान देर रात उनकी भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ बिपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ प्रियंका सिंह ,अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे ।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन वाहन सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया।
परिजनों के अनुसार, करीब पांच माह पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। इस हादसे से गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
एसडीपीओ बिपिन कुमार ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
05 Jul 2025 22:22:20
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Jun 2025 21:45:48
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला को दो लोगों...
Online Channel

Comment List