आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन योग को जन-जन तक पहुंचाने को संकल्पबद्ध : डीसी डॉ विवेक भारती

आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी ।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि हरियाणा सरकार तथा जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ योग को जन-जन तक पहुंचाने और नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाने के लिए संकल्पबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाए ताकि समाज प्रगति की नई उंचाइयों को छू सके।

डीसी आज बाबा खेतानाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के सभी चिकित्सक तथा स्टाफ ने योग प्रोटोकॉल के तहत योगिक क्रियाएं की।


उपायुक्त ने कहा कि 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया एक साथ योग करेगी। जिला के सभी खंड स्तर पर होने वाले योग कार्यक्रमों में प्रबंधन से लेकर योगिक क्रियाएं करवाने तक आयुष विभाग की विशेष भूमिका रहेगी। ऐसे में सभी चिकित्सक तथा अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें।


डीसी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्क्रीन टाइम को कम करें तथा फिजिकल एक्टिविटी में भाग लें। मोबाइल का उपयोग बहुत ही समझदारी के साथ किया जाना चाहिए।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

इस मौके पर उपायुक्त ने आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खिंचवाई। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। योग सहायक अरुण ने योग प्रोटोकॉल के तहत योगिक क्रियाएं करवाई।

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे


इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ शशी बाला, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ पंकज कौशिक, डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित मोहन जोशी डॉ अनिल, डॉ भूपेंद्र के अलावा विभिन्न चिकित्सा तथा स्टाफ मौजूद थे।

Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel