दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन, शिविर में 24 दिव्यांगजनो के निर्गत किये गये दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
चिन्हांकन शिविर के मुख्य अतिथि अपर न्यायधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा विभिन्न दिव्यांग बच्चों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया गया।
रावर्टसगंज में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड परिसर रावर्ट्सगंज में आज दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 24 दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया, 17 दिव्यांगजनो का सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन किया गया, 06 दिव्यांग बच्चो का विद्यालयो में पंजीकरण हेतु चिन्हांकन किया गया।
चिन्हांकन शिविर में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा प्रतिभाग करते हुए विभिन्न दिव्यांगजन/दिव्यांग बच्चो से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया गया। शिविर में विद्या देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, उत्कर्ष सक्सेना, खण्ड विकास अधिकारी व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय के विनय, अभय सिंह, राकेश सोनकर, सोनी राय खण्ड विकास कार्यालय के विभिन्न कार्मिक व जिला प्रोबेशन कार्यालय की आकांक्षा उपाध्याय इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहे।

Comment List