भारत की अपराध राजधानी बन गया है बिहार, कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाता थाः राहुल गांधी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘मैं संविधान को बचाने और देश की समग्र बेहतरी के लिए देश भर में जाति जनगणना कराने के लिए लड़ रहा हूं।

भारत की अपराध राजधानी बन गया है बिहार, कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाता थाः राहुल गांधी।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।
प्रयागराज।
 
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाने वाला बिहार अब भारत की अपराध राजधानी’ बन गया है। भाजपा और नीतीश जी ने बिहार को ज्ञान की भूमि से गिरा कर भारत का क्राइम कैपिटल बना दिया है।
 
नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के राजगीर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सैन्य संघर्ष के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर मोदी ने चुप्पी साधे रखी।
 
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार, जिसे कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाता था, अब भारत की अपराध राजधानी बन गया है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि क्या केंद्र ऐसे में जाति जनगणना ठीक से कर पाएगा, जबकि ‘प्रश्नावली को अंतिम रूप देने वालों में ओबीसी, दलित या आदिवासी समुदायों का कोई भी अधिकारी नहीं है।’
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘मैं संविधान को बचाने और देश की समग्र बेहतरी के लिए देश भर में जाति जनगणना कराने के लिए लड़ रहा हूं। भविष्य में हम जब भी सरकार बनाएंगे, हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे। और इसकी शुरुआत बिहार से होगी।’’
 
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष पर लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘ट्रंप की तरफ से एक फोन कॉल आया और नरेन्द्र मोदी जी ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया। ट्रंप ने खुद कम से कम 11 बार सार्वजनिक रूप से इस बारे में (सीजफायर कराने के बारे में) कहा है। लेकिन, प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप हैं। मुझे पता है कि उनके पास इस पर कहने के लिए कुछ नहीं है।’’

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel