नबावगंज में 32 लाख की चोरी में आखिरकार सुनार की भी हुई गिरफ्तारी 

कल चोर की गिरफ्तारी के बाद सुनार की गिरफ्तारी न होने पर उठे थे सवाल 

नबावगंज में 32 लाख की चोरी में आखिरकार सुनार की भी हुई गिरफ्तारी 

जितेंद्र सिंह 
कानपुर।
 
4 जून को नबावगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर से हुई लाखों रुपए कीमत की ज्वैलरी की चोरी का जेवर खरीदने वाले सुनार के कब्जे से एक पीली धातु का कंगन बरामद सुनार मनोज गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कल चोर की गिरफ्तारी के विषय में बताया था तभी यह सवाल उठ रहे थे कि आखिर सोना खरीदने वाले सुनार को क्यों नहीं पकड़ा गया।
 
            पुलिस ने बताया कि दिनांक 5 जून को वादी मुकदमा  उदय अवस्थी पुत्र राजीव अवस्थी निवासी स्वरूप नगर कानपुर नगर ने तहरीर के माध्यम से अवगत कराया था कि दिनांक 4 जून को अज्ञात चोर द्वारा उनकी बुआ के घर से सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गये है। जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर  धारा 305 ए बीएनएस का अभियोग बनाम बाइस्ता श्याम कुमार पुत्र अज्ञात निवासी सुखउपुरवा सूर्य विहार थाना नवाबगंज कानपुर नगर के पंजीकृत हुआ। 
 
            मुकदमा से सम्बंधित घटना के सफल अनावरण एवं माल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने से घटना को कारित करने वाले चोर श्याम कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी सुखउपुरवा सूर्य विहार थाना नवाबगंज कानपुर नगर द्वारा चोरी के एक कडे को पुष्पलता ज्वैलर्स के सुनार को बेचा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर समर गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी 73 अमरूद मण्डी थाना नवाबगंज कानपुर नगर को अन्तर्गत धारा 317 (2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।
 
                जिसके कब्जे से चोरी का एक पीली धात का कड़ा बरामद किया गया है। दिनांक 4 जून को घर से हुई ज्वैलरी की चोरी का आपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से लगवाये गये कैमरों से हुआ खुलासा तथा लगभग 32 लाख के जेवरात बरामद कर चोरी करने वाले श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। श्याम कुमार ने कुछ सोना सुनार समर गुप्ता को बेचा था। लेकिन कल समर गुप्ता की गिरफ्तारी न होने पर नबावगंज पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन आज पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel