बारात से वापस जाते समय देर रात्रि पुलिया से टकराईं मोटरसाइकिल दो युवकों की मौत

बारात से वापस जाते समय देर रात्रि पुलिया से टकराईं मोटरसाइकिल दो युवकों की मौत

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।
 
गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर बाराचवर मार्ग स्थित कंधौरा कला ( उजरा ) गांव के पास रात्रि करीब दस बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की नहर पर बने पुलिया से टकराने के बाद मौत हो गई । इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सुबह करीमुद्दीनपुर पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच नहर में गिरे दो युवकों को बाहर निकाल थाने लेकर चली गई । वहीं करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बताया की ये घटना बरेसर थाने क्षेत्र का है । इस घटना की उनको सूचना दे दी गई है । 
 

बारात से वापस लौट रहे थे दोनों युवक 

 
सूचना के मुताबिक भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत टोडरपुर गांव निवासी मोनू भारती उम्र 27 वर्ष पुत्र अच्छेलाल राम अपने दोस्तों के साथ कासिमाबाद बारात गया हुआ था । जहां भोजन करने के बाद अपने साथियों के साथ वही कुछ देर आराम करने के उपरांत अपने साथियों से कहां की चलो अब वापस चलते हैं । साथियों ने कहां की हम लोग अभी नहीं जायेंगे।
 
लेकिन मनू भारती रुका नहीं अपने दुसरे दोस्त धनु भारती पुत्र नथुनी राम निवासी महेंद के साथ वापस घर चल पड़ा कासिमाबाद से जैसे ही वो बाराचवर गांधीनगर मार्ग स्थित कंधौरा कला गांव के पास पहुंचा तभी   रात्रि करीब ग्यारह से बारह बजे के आसपास नहर पर बने पुलिया से जाकर टकरा गया ।
 
इस टक्कर के वजह से दोनों बुरी तरह घायल हो नहर में जा गिरे । सुबह ग्रामीणों इस घटना की सूचना करीमुद्दीनपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाल बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया । मौके पर पहुंचे करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी ने बताया की ये घटना बरेसर क्षेत्र का है । वहीं मृतको के मोबाइल से पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।
 
वहीं बरेसर पुलिस को दोनों युवकों के शव दे दिये गये है । आगे की जानकारी वहीं से प्राप्त होगी । बाराचवर चौकी पहुंचे कुछ लोगों में मौजूद मृतक के साथी भी थे । साथियों ने बताया की रात को भोजन करने के बाद  नशे की हालत में मोटरसाइकिल जा रहे थे । वहीं चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया की शव को कब्जे में ले थाने लेकर जाया जा रहा है । जहां पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel