विश्व पर्यावरण दिवस पर अनपरा तापीय परियोजना में वृहद पौधरोपण, सीजीएम कटियार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अनपरा परियोजना प्रमुख इंजी. जे. पी कटियार ने पर्यायवरण संरक्षण पर जोर दिया और लोगों को प्लास्टिक से दूरी बनाने की अपील किया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर अनपरा तापीय परियोजना में वृहद पौधरोपण, सीजीएम कटियार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यायवरण दिवस पर पौधा रोपण कर लोगों को किया जागरूक

अजित सिंह / अजयंत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

अनपरा /सोनभद्र-

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अनपरा तापीय परियोजना परिसर में एक वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परियोजना प्रमुख (सीजीएम) इंजीनियर जे.पी. कटियार ने पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया और सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा प्लास्टिक के उपयोग से दूरी बनाने की अपील की।

IMG-20250606-WA0025

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

कार्यक्रम में सीजीएम इं. जे.पी. कटियार के साथ सीआईएसएफ इकाई अनपरा के नीतीश कुमार तोमर (समादेष्टा), आर.के. शर्मा (उप-समादेष्टा) और मधुसूदन माहेश्वरी (सहायक समादेष्टा) सहित परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें मुख्य अभियंता इं. मधु मुखरैया, महाप्रबंधक (ए एवं बी ताप) इं. दूध नाथ, महाप्रबंधक (प्रशासन) इं. निखिल चतुर्वेदी और महाप्रबंधक (डी ताप) इं. विजय बहादुर चौधरी प्रमुख थे।IMG-20250606-WA0023

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

इन सभी अधिकारियों ने मिलकर पौधरोपण किया और बिजली कार्मिकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर परियोजना प्रमुख इं. कटियार ने लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की भावुक अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर चलना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से पौधे लगाने, प्लास्टिक के उपयोग से दूरी बनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

इस अवसर पर परियोजना के अन्य प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनमें अधीक्षण अभियंता इं. गजेंद्र कुमार, इं. प्रमोद कुमार, इं. चंद्र विजय, इं. राजेश कुमार सिंह, इं. अजय अग्रवाल, अधिशासी अभियंता इं. एस.के. रजक, इं. आर.के. सिंह, इं. मनोज वर्मा, इं. मनोज यादव, इं. अदालत वर्मा, इं. प्रमोद यादव, इं. बी.आर. पटेल, इं. राजेश सचान, इं. संदीप यादव, इं. संदीप चौहान, लेखाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, सहायक अभियंता इं. वीर प्रताप सिंह, इं. योगेश कुमार, इं. सुनील सिंह, इं. राजेश पांडे, इं. अभय कुमार, इं. संदीप भारती, इं. संतोष कुमार, इं. अजय मौर्या, इं. धर्मेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

यह कार्यक्रम अनपरा तापीय परियोजना की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। पौधरोपण और प्लास्टिक-मुक्त वातावरण की अपील से यह संदेश स्पष्ट है कि औद्योगिक इकाइयों को भी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी होगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel