बालू लदे हाइवा ने युवक को कुचला मौके पर हुई मौत

आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बालू लदे हाइवा ने युवक को कुचला मौके पर हुई मौत

सुपौल ,बिहार
 
जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में एसएच 91 मुख्य मार्ग पर गेंडा नदी के पुलिया पर बुधवार की देर रात तेज गति से जा रही बालू लदे हाइवा ने एक बाइक चालक को कुचल दिया।उन्होंने  मौके पर ही दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान अररिया जिला के महेश पट्टी वार्ड 13 निवासी धर्मनाथ झा के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार झा के रूप में हुई है।
 
जानकारी अनुसार मृतक पिंटू झा अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भोज खाने के लिए प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंद पुर जा रहे थे। इंसी दौरान बलुआ की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा ने बाइक में  ठोकर मार दी ,ठोकर के दौरान पिंटू सड़क पर गिर गया ।गिरने के दौरान हाईवा पिंटू को कुचलते हुए मौके से भाग निकला ।लेकिन इस बीच किसी ने घटना की सूचना भीमपुर पुलिस को दी ।
 
पुलिस ने रानी पट्टी नहर से भाग रहे हाइवा सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त हाइवा भीमपुर पुलिस के कब्जे में है। उधर बाइक पर सवार पिंटू के साथी ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी ।
 
सूचना मिलते मृतक के भाई सहित अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुचे।मृतक पिंटू के भाई जैसे ही सड़क पर भाई का शव देखा कि वह बेहोश ओर बेसुध हो गया । घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मृतक के भाई को घर भेजवाया।घटना इतनी ह्रदयविदारक थी कि लोग शव के पास जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे थे । मृतक का दोनों पैर कट कर अलग हो गया था ।जबकि पेट से अतरिया बाहर निकल आई थी ।
 
सूचना के उपरांत बलुआ पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया । हाइवा व उनके  चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो फिलहाल भीमपुर थाना में है।मृतक के परिजनों की ओर से फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel