झोलाछाप डॉक्टर की अवैध दवा दुकान पर छापा,63 प्रकार की दवाइयां जब्त
कुरियर से मंगाई गईं थी दवाइयां, फरार है दुकानदार डॉ.विलास
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
ड्रग इंस्पेक्टर सरफराज आलम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कुरियर के माध्यम से आनेवाली दवाइयों की सघन जांच की जा रही है।इसी क्रम में बीते 2 मई को बाजार स्थित डेली वेरी कुरियर कंपनी से 87 प्रकार की दवाइयां जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत 66 हजार 6 सौ 96 रुपये थी।

जब्त दवाइयों के बिल पर डॉ. विलास,पता मचहा,सत्संग मंदिर के नजदीक,त्रिवेणीगंज का नाम अंकित था। जब्त दवाइयों को जांच के लिए भेजा गया। बिल सत्यापन के दौरान बुधवार को डॉ.विलास के घर पर छापेमारी की गई,जहां एक अवैध दवा दुकान संचालित पाई गई। छापेमारी के दौरान डॉक्टर फरार था।
Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहरघरवालों के सहयोग से दुकान को खोला गया,जहां बिना लाइसेंस और वैध कागजातों के 63 प्रकार की दवाइयां मिलीं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया है और फरार संचालक डॉ.विलास के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के लिए सहायक औषधि नियंत्रक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें सुपौल सदर के ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता, वीरपुर के सुरेन्द्र राम,प्रतापगंज की पूजा कुमारी शामिल थीं।
कार्रवाई के दौरान त्रिवेणीगंज एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ अभिनव भारती को मजिस्ट्रेट के रूप में की गई थी। ड्रग इंस्पेक्टर सरफराज आलम ने बताया कि जब्त दवाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय में मामला दायर किया जाएगा। इस मामले में अनुसंधान जारी है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित सभी दवा दुकानों के खिलाफ आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Comment List