नहर का सायफन टूटने से कई गांवो के किसान परेशान 

नहर का सायफन टूटने से कई गांवो के किसान परेशान 

स्वतंत्र प्रभात 
बलरामपुर
कोहरगडडी नहर परियोजना के अन्तर्गत करैहिया ईदगाह के पास नहर का सायफन टूटने से कई गांव सिंचाई से बाधित हो रहा बताते चलें कि पिछले कई सालों से उक्त सायफन टूटने से ठुढवालिया सहित कई अन्य गांवों में सिंचाई के लिए पानीं नहीं आ पाता है जिससे उक्त गांव में सिंचाई तथा धान के बीज की बोवाई नहीं हो पाता है l
 
गांव के लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत किया गया परन्तु आश्वासन देकर मात्र मामले को दबा दिया गया । कृपया उक्त को संज्ञान में लेकर सायफन को बनवाये जाने के‌ लिए जिम्मेदार लोगों से मांग की है मोके पर मौजूद शमशाद हुसैन पूर्व प्रधान ठुढवलिया , माह आलम, पृथी पाल यादव , शोकत अली आदि लोग मौजूद रहे
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel