यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को मिली क्लीन चिट।

यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को मिली क्लीन चिट।

आशीष श्रीवास्तव 
 नवाबगंज गोण्डा।
 
यौन उत्पीडन के मामले में न्यायालय से मिली राहत के पहली बार नंदिनी कालेज पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे अपने ऊपर और न्याय पालिका पर शुरू से ही भरोसा था अब अदालत का आदेश आ जाने के बाद मेरे विरुद्ध षड्यंत्र रचने वाले लोग बेनकाब हो गए हैं। गोमाता नंदिनी का दर्शन पूजन करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई
 
यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को मिली क्लीन चिट।
 
यौन उत्पीडन समेत दहेज और दलित उत्पीडन कानून का देश भर में दूरूपयोग हो रहा है उन्होंने कहा कि मैं कानून के खिलाफ नहीं हूं पर इसके दुरूपयोग को कैसे रोक लगे इसपर सरकार को विचार करना चाहिए। श्री सिंह के मंगलवार को  आगमन की सूचना पाते ही भारी संख्या में उनके समर्थक अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए , पुर्व सांसद हनुमानगढी और संत महंत के बाद वाहनों के लम्बे कतार के साथ पूर्व सांसद का कारवां नंदिनी पहुंचा।
 

-जो मिला किसी से कम नही ......

 
महिला पहलवानो द्वारा लगाए गए आरोपो के बाद बीते दो वर्षों के घटनाक्रम पर किए गए सवाल का जबाब शायराना अंदाज में देते हुए पुर्व सांसद ने कहा कि 'जो खोया उसका ग़म नहीं, जो मिला वो किसी से कम नहीं' उन्होंने कहा की 12 वर्षो तक ही एक व्यक्ति भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष रह सकता है इसलिए  वे चुनाव नहीं लड सकते थे पर संघ के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह बबलू से उनका सम्बन्ध चार दशक पुराना है और सांसदी के सवाल पर उनका कहना था बेटे के सांसद हो जाने से उन्हें बहुत खुशी और संतुष्टि मिली है। उनके खिलाफ महिला उत्पीडन का साजिश रचने वाले षड्यंत्र कारियों के बाबत सवाल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हमें सताए है वे सब सताए जाएंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel