हाइवे पर भरा बरसाती पानी, निकासी न होने से लोगों को हो रही फजीहत

सड़कों पर जल जमाव, जिम्मेदार मौन, बरसात में हो सकती है भारी मुसीबत

हाइवे पर भरा बरसाती पानी,  निकासी न होने से लोगों को हो रही फजीहत

उर्जांचल की प्रमुख समस्याएं

अजयंत सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र-

जनपद में ग्रीष्मकालीन मौसम से जहाँ आम जनमानस त्रस्त है वहीं आज मौसम में बदलाव होने के कारण बरसात हो जाने से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत  तो जरूर मिली वही दूसरी तरफ हाइवे पर बारिश का पानी का निकासी ना होने से सड़कों पर जल जामव देखने को मिल रहा है। यह जलजमाव कही न कही संबोधित विभागीय अधिकारी की कार्यप्रणाली में कमी को दर्शाता है। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में सड़क पर जलजमाव से होने वाली समस्याओं को झेलने के लिए आमजनमानस मजबूर होंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel