त्रिवेणीगंज में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

 सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज

त्रिवेणीगंज में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

जितेन्द्र कुमार राजेश

त्रिवेणीगंज (सुपौल ,बिहार) बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट-ऐक्टू) के राज्यव्यापी आह्वान पर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रही पांच दिवसीय हड़ताल का चौथा दिन भी उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल संयोजिका महालक्ष्मी कुमारी ने की।

IMG-20250523-WA0067

सभा को संबोधित करते हुए महालक्ष्मी कुमारी ने कहा कि बिहार भर की आशा कार्यकर्ता अपने संवैधानिक अधिकारों और न्यायोचित मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। उन्होंने बताया कि हड़ताल की सूचना पूर्व में जिला प्रशासन को दे दी गई थी। आंदोलन के माध्यम से उन्होंने सरकार से 7 सूत्री मांगों को शीघ्र मानने की अपील की।

Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान  Read More Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

IMG-20250523-WA0066

HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका Read More HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका

संघ की प्रमुख मांगें:

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

1. 2023 के समझौते के अनुसार आशा एवं आशा फैसिलिटेटर का मासिक मानदेय ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 किया जाए।


2. बीते छह माह से लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान हो एवं संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।


3. पोर्टल में तकनीकी खामियों को दूर किया जाए तथा सभी बकाया राशि का शीघ्र भुगतान हो।


4. सेवा निवृत्ति की आयु सीमा 65 वर्ष की जाए।


5. सेवा समाप्ति पर ₹10 लाख रिटायरमेंट पैकेज एवं मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हो।


6. प्रोत्साहन राशि की पुनः समीक्षा की जाए, जो पिछले 10 वर्षों से स्थिर है।

IMG-20250523-WA0064

सभा में आशा फैसिलिटेटर नीलम कुमारी, साधना, लता, अनीता, पुष्पा, चित्रा, निरंजना, पिंकी, रंजना, आरती सहित अनेक आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। संघ की ओर से डॉ. अमित चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया।

IMG-20250523-WA0062

आशा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel