नारायण फ़ाउंडेशन ने थामा ज़रूरतमंद परिवार का हाथ, बेटी की शादी में किया सहयोग

संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर संस्था ने गृहउपयोगी वस्तुएं सौंप कर की आर्थिक मदद 

नारायण फ़ाउंडेशन ने थामा ज़रूरतमंद परिवार का हाथ, बेटी की शादी में किया सहयोग

बिटिया की शादी में नारायण फ़ाउंडेशन ने बेड, श्रृंगारदान, पंखा, बक्सा, तकिया, गद्दा, कुर्सी, मेज, प्रेस, मिक्सर, चद्दर, बाथरूम सेट उपहार स्वरूप भेंट किए

अम्बेडकरनगर

उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा समाज की ग़रीब बहनों के विवाह में कोई अड़चन ना आए इसलिए एक भाई होने के रूप में अपने कर्तव्यों मानवीय धर्मों को समझते हुए अकबरपुर के ग्राम कादीपुर मठिया पोस्ट जमुनीपुर, अम्बेडकर नगर के निवासी विजय शंकर पाण्डेय के परिवार में उनकी बेटी के विवाह में उपहार स्वरूप दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाले समान जैसे बेड, बिस्तर, सिंगारदान, पंखा, बक्सा, कुर्सी, मेज, प्रेस, मिक्सर, बाथरूम सेट आदि भेंट कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया गया। साथ ही उन्होंने ने परिवार को आश्वासन दिया कि समाज की ग़रीब बहन बेटियों के विवाह में किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए इसके लिए नारायण फाउंडेशन हर कदम पर सदैव अपने लोगों के साथ है।

   संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा अकबरपुर में समय समय पर सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं उसी क्रम में पूर्व में विवेक मौर्य द्वारा ज़िला मुख्यालय अकबरपुर में ग़रीब बहनों के लिए वृहद् सर्वजातीय सामूहिक विवाह आयोजन कराया गया जिसमें 21 बहनों की पूरे विधि विधान से शादी करा कर उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामान व ज़ेवर उपहार स्वरूप भेंट किए गये। इसके अतिरिक्त फ़ाउंडेशन के संरक्षक द्वारा अपने स्वयं के प्रयासों से 50 से ज़्यादा बहन बेटियों की शादी में गृहउपयोगी वस्तुएँ तथा अन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर अपने भाई धर्म का निर्वहन किया।

     फ़ाउंडेशन उत्तर प्रदेश में जनसेवा के क्षेत्र में अग्रणी ग़ैर सरकारी संस्थान है जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण व सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। ज़िले में इस संस्था के कार्यों को वहाँ की जनता का भरपूर आशीर्वाद व सराहना मिल रही है। इस फ़ाउंडेशन का प्लास्टिक मुक्त अभियान अंबेडकरनगर बहुत ही चर्चित अभियान है जिसके अन्तर्गत पूरे अम्बेडकरनगर ज़िले में 11000 जूट बैग बाँटे जा रहे हैं।

विगत दिनों भीषण गर्मी के समय विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे फल-सब्ज़ी विक्रेताओं, मोची, व अन्य ज़रूरतमंदों को धूप से बचाव के लिए बड़े साइज़ के 1100 छातों का वितरण किया गया था।  प्राथमिक स्तर पर किसी भी छात्र को पठन सामग्री की कमी ना हो, उसकी शिक्षा में बाधा ना हो, अति ग़रीब बेटियों की शादियों में कोई अड़चन ना आए, क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े नारायण फ़ाउंडेशन इसके लिए कृतसंकल्पित है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel